News Room Post

Ab de Villiers Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब एबी डिविलियर्स ने T20 क्रिकेट से भी लिया संन्यास, RCB के लिए बड़ा झटका

AB DIVILIYERS

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। एबी डिविलियर्स पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके थे लेकिन अब उन्होंने आईपीएल जैसी लीगों से भी खुद को किनारा कर लिया है। आईपीएल में डिविलियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अपना दमखम दिखाया है।
संन्यास लेने का ऐलान करते हुए एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, “यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और बेखौफ अंदाज के साथ इस खेल को खेला है। अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेजी से नहीं जलती।”

डिविलियर्स ने लिखा, “क्रिकेट असाधारण रूप से मेरे प्रति दयालु रहा है. चाहे टाइटंस हो या प्रोटियाज हो या आरसीबी, इस खेल ने मुझे अकल्पनीय अनुभव और अवसर दिए हैं। इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। मैं टीममेट, प्रतिद्वंद्वियों, कोच, फिजियो और हरेक सपोर्ट सदस्य को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने एक ही रास्ते पर यात्रा की है।”


डिविलियर्स ने आगे लिखा, “मुझे दक्षिण अफ्रीका में, भारत में और जहां भी मैंने खेला है, वहां मिले समर्थन से मैं अभिभूत हूं। अंत में मुझे पता है कि मेरे परिवार – मेरे माता-पिता, मेरे भाई, मेरी पत्नी डेनियल और मेरे बच्चों के बलिदान के बिना कुछ भी संभव नहीं होता। मैं अपने जीवन के अगले चैप्टर की प्रतीक्षा कर रहा हूं जब मैं उन्हें वास्तव में पहले स्थान पर रख सकूंगा।”

Exit mobile version