News Room Post

Video: जर्मनी पर जापान की ऐतिहासिक जीत के बाद जापान के प्रशंसकों ने जीता सबका दिल, किया कुछ ऐसा अब सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

नई दिल्ली। अरब देश कतर में फीफा का आयोजन जारी है। इस महीने की 20 तारीख से फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ था। 4 दिनों में हुए खेलों में 2 बड़े उलटफेर देखने को मिले। चौंकाने वाली बात ये रही कि दोनों ही उलटफेर एशियाई टीमों ने किए हैं। पहला उलटफेर तब दिखा जब सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को हराया। वहीं, दूसरा तब जब जापान ने जर्मनी को 2-1 से मात दी। इस मुकाबले के अलावा भी कई कारणों से फीफा विश्व कप 2022 इस वक्त काफी चर्चा में है। अब कतर में जारी फीफा विश्व कप (FIFA WC 2022) के बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो कि स्टेडियम का है। इस वीडियो में मैच खत्म होने के बाद जापानी फैंस ऐसी हरकत करते नजर आ रहे हैं जिसके बाद से ही पूरी दुनिया में उनकी चर्चा होने लगी है। तो आखिर ऐसा क्या किया है जापानी फैंस ने आइए बताते हैं आपको…

दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि जापान और जर्मनी के बीच मुकाबला हो रहा था। इस मुकाबले में जापानी टीम को जीत मिली। जब मैच खत्म हुआ तो सभी लोग स्टेडियम से निकल गए लेकिन जापानी फैंस वहीं रूके रहें। सबके चले जाने के बाद उन्होंने नीले रंग के कचरे वाली पॉलीथिन निकाली और स्टेडियम में लोगों द्वारा फैलाए गए कचरे को इकठ्ठा करना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में जापानी फैंस ने स्टेडियम साफ कर दिया। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जापानी फैंस स्टेडियम की सफाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।


जापानी फैंस के साथ ही फीफा में खेलने पहुंची जापानी टीम की भी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, फीफा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें ड्रेसिंग रूम पूरी तरह से साफ और व्यवस्थित नजर आ रहा है। फीफा ने बताया है कि जापानी टीम के खिलाड़ियों ने भी अपने ड्रेसिंग रूम पूरी तरह से साफ और व्यवस्थित करके छोड़ा। अब जापानी फुटबॉल टीम और मुकाबला देखने आए फैंस के इस अंदाज की खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर जापानी संस्कृति की भी खूब चर्चाएं होने लगी हैं।

Exit mobile version