News Room Post

Gambhir-Sreesanth Fight Video: कोहली के बाद अब ग्राउंड में श्रीसंत से भिड़े गौतम, पूर्व खिलाड़ी ने Video जारी कर लगाए ‘गंभीर’ आरोप

Gambhir-Sreesanth Fight Video: गुजरात जाएंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले में कप्तान गौतम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223 रन ठोके। गंभीर ने इस मैच में कप्तानी पारी भी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी और इसे इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।

Gambhir And Sreesanth

नई दिल्ली। भारत को विश्व चैंपियन बनाने वाली टीम का अहम हिस्सा रहे गौतम गंभीर और श्रीसंत आजकल लीजेंड्स लीग में खेल रहे हैं। बुधवार 6 दिसंबर को सूरत में खेले गए एलिमिनेटर मैच में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर और श्रीसंत आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं एक-दूसरे को कुछ अपशब्द भी बोल गए। मैदान में ही दोनों दिग्गज खिलाड़ी तू-तू, मैं-मैं करने लगे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

इस वजह से हुआ झगड़ा 

दरअसल जो वीडियो सामने आया है उसको देखकर तो ऐसा लग रहा है कि श्रीसंत की गेंद पर जब गंभीर ने कुछ चौके जड़े तो उसके बाद श्रीसंत ने हताशा में गंभीर को घूरने के बाद कुछ बोल दिया। जिसके बाद बल्लेबाजी कर रहे गंभीर ने भी पलटवार करते हुए कुछ जवाब दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रहा है जो किसी फैन ने स्टैंड से रिकॉर्ड करके शेयर किया। जिसमें देखा जा सकता है कि इंडिया कैपिटल्स के किसी बल्लेबाज का विकेट गिरने के बाद भारत के इन दोनों सितारों के बीच फिर एक बार बहस बाजी हुई थी।

मैच के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो

गुजरात जाएंट्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले में कप्तान गौतम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223 रन ठोके। गंभीर ने इस मैच में कप्तानी पारी भी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में 211 रन ही बना सकी और इसे इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। मैच के दौरान हुए गंभीर और श्रीसंत के बीच विवाद ने उस समय और तूल पकड़ लिया। जब मैच के बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गौतम गंभीर पर बड़े आरोप लगाए। श्रीसंत ने वीडियो में कहा, गंभीर अपने साथियों से लड़ते है। वीरेंद्र सहवाग समेत अपने सीनियर खिलाड़ियों की इज्जत नहीं करते और आए दिन वो किसी न किसी से लड़ते रहते हैं।

श्रीसंत ने आरोप लगाया की गंभीर ने उन्हें कुछ अपशब्द कहे जो उन्हें नहीं कहना चाहिए था. इससे मै और मेरा परिवार आहत है। देर सवेर पता चल जाएगा उन्होंने जो बात क्रिकेट के मैदान पर कही वो उन्हें नहीं कहना चाहिए था। गौतम गंभीर बेवजह उन बातों लेकर आए जो उन्हें नहीं लाना चाहिए था। श्रीसंत ने वीडियो में कहा मैंने अपने परिवार के साथ बहुत बुरा समय देखा है उस समय हमारे परिवार के साथ कोई नहीं था और अब कुछ लोग उन बातों को लाकर मुझे और मेरे परिवार का अपमान कर रहे हैं जो सही नहीं हैं।

श्रीसंत ने गंभीर के नेतृत्व पर उठाया सवाल

श्रीसंत ने कहा अगर आप अपने साथ खेल रहे साथियों का सम्मान नहीं करते तो आपको टीम का नेतृत्व करने का कोई मतलब नहीं बनता. एक अच्छा लीडर वही है जो अपने साथियों को साथ लेकर चले।

गौतम गंभीर और श्रीसंत का इतिहास

गौतम गंभीर और श्रीसंत दोनों खिलाड़ी अपने अग्ग्रेसिवे नेचर के लिए जाने जाते हैं। गौतम गंभीर कई बार विदेशी खिलाड़ियों के अलावा अपने देश के खिलाड़ियों के साथ भिड़ चुके हैं। गंभीर की विराट कोहली के साथ लड़ाई तो दुनिया को पता है और एक और लड़ाई ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। कुछ लोग इसमें गौतम गंभीर की गलती बता रहे हैं, वहीं कुछ श्रीसंत को दोषी ठहरा रहे हैं। आपको बता दें गौतम गंभीर और श्रीसंत दोनों ही खिलाड़ी 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप की विजयी टीम का हिस्सा रहे हैं।

Exit mobile version