News Room Post

Virat Step down: कोहली के टेस्ट मैच से कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर तेज हुई हलचल, लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

virat 123

नई दिल्ली। बिल्कुल…किसी औचक निरक्षण की तरह…आज यानी की शनिवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने टैस्ट मैच छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने बतौर टैस्ट मैच कप्तान अब तक के सफर को बेहद शानदार करार दिया। उन्होंने कहा कि इस सफर के दौरान बेशुमार उतार चढ़ाव देखे, लेकिन कभी अपनी कोशिशों में कोई कमी नहीं आने दी। हमेशा से टीम की बेहतरी के लिए ही काम करते रहा। उनकी हमेशा से यही कोशिश रही कि वे टीम की बेहतरी के लिए काम कर सकें। वहीं, जैसे ही लोगों को विराट के टैस्ट मैच के कप्तानी छोड़े जाने की खबर लगी, तो उन्होंने अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कोई मजेदार रिएक्शन देता हुआ नजर आया, तो किसी संजीदगी के सैलाब में सराबोर होते हुए अपने दिली सुरत-ए-हाल को बयां किया।

हम आपको आगे उन सभी लोगों के रिएक्शन के बारे में बताएंगे, लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने टैस्ट मैच से पहले टी-20 की कप्तानी छोड़े जाने का ऐलान किया था, जिस पर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्शन दिए थे।। वहीं, इससे पहले उनसे ओडीआई की कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा के हाथों में सौंप दी गई थी। जिसे लेकर उन्होंने दबी जुबां से अपना दर्द भी बयां किया था। बात तो यहां तक पहुंच गई थी कि उन्होंने अपनी बेटी वामिका के जन्मदिन का हलावा देते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई में मैच खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास जैसे कयास लगाए जाने लगे, लेकिन बाद में विराट कोहली ने खुद ही सामने आकर बताया कि  उनके और रोहित के बीच रिश्तों में कोई  खटास नहीं है।  सब कुछ दुरूस्त है। वो बस कुछ  पल अपने परिवार के संग बिताना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने खेलने से मना कर दिया है। मेहरबानी करके रोहित और मेरे रिश्ते को खटास से जोड़कर न देखा जाए। हम दोनों के बीच रिश्ते बिल्कुल दुरूस्त हैं।

खैर, अब छोड़िए उन बात को, लेकिन पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली जिस तरह सभी कप्तानी से अपने आपको अलहदा करते जा रहे हैं। ऐसे में अब उनका अगला कदम क्या रहता है। इसका उनके प्रशंसकों को इंतजार रहेगा। लेकिन उससे पहले आइए आपको सोशल मीडिया पर विराट द्वारा टैस्ट कप्तानी छोड़े जाने के ऐलान करने के बाद आई सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन से रूबरू कराए चलते हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

 

Exit mobile version