News Room Post

Commonwealth Games 2022: मीराबाई चानू के बाद वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने किया कमाल, सिल्वर मेडल जीत लहराया भारत का परचम

नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अच्छी शुरुआत के साथ आगे बढ़ रहा है। बीती रात ही वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड जीतकर भारत का सीना चौड़ा कर दिया। अब बिंद्यारानी देवी ने भारत की झोली में एक और मेडल डाल दिया है।वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि अब तक 4 मेडल भारत के खाते में आ चुके हैं। पहला मेडल वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने अपने नाम किया। उन्होंने पहला सिल्वर जीतकर खाता खोला। जिसके बाद सफर गुरुराज पुजारी ने कांस्य पदक अपने नाम किया। देर रात मीराबाई चानू ने गोल्ड अपने नाम किया।

वेटलिफ्टिंग में 4 मेडल

सिल्वर जीतने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए वेटलिफ्टर बिंद्यारानी देवी ने कहा कि मैं पहली बार #CWG खेलने के दौरान #सिल्वर पाकर बहुत खुश हूं।आज के दिन मेरे जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। आज मेरे हाथ से गोल्ड छूट गया.. जब मैं पोडियम पर थी..। अगली बार और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश की जाएगी।


बता दें कि बिंद्यारानी देवी ने 55 किलोग्राम वेट कैटेगरी में सभी महिलाओं को पछाड़कर सिल्वर हासिल किया है। बिंद्यारानी ने  क्लीन एंड जर्क राउंड में 116 किलो और  स्नेक राउंड में 86 किलो वजन उठाया है। वहीं मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड हासिल किया है।


टेबल टेनिस में मिली भारत को हार

बता दें कि शनिवार भारत के लिए बहुत अच्छा रहा है। शनिवार को ही वेटलिफ्टिंग में भारत की झोली में 4 मेडल आकर गिरे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में भी भारत कई मेडल झटक सकता है। जहां भारत ने वेटलिफ्टिंग में बेहतर प्रदर्शन किया वहीं टेबल टेनिस में कुछ खास जादू नहीं दिखा पाया। टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल भारत को मलेशिया से 2-3 से हार का मुंह देखना पड़ा है।

Exit mobile version