News Room Post

Sania Mirza: टेनिस से संन्यास लेने के बाद अब क्रिकेट में हाथ आजमाएगी सानिया मिर्जा, RCB ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

Sania Mirza: इस आईपीएल को लेकर पीछले दिन ऑक्शन भी हुए जिसमें कुल 87 खिलाड़ीयों की बोली लगी। अब इस महिला आईपीएल को लेकर सानिया को एक अहम रोल दिया गया है चलिए जानते है वह क्या है

नई दिल्ली। टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को कई बार गर्व महसूस कराया है। उन्होंने टेनिस वर्ल्ड में एक से एक मुकाम हासिल किए है। हालांकि, सानिया ने अब टेनिस वर्ल्ड को अलविदा कह दिया है और वह अब सन्यास ले चुकी है लेकिन अब वह क्रिकेट खेल से जुड़ने वाली है जिसमें उन्हें अहम रोल दिया गया है। दरअसल, बीसीसीआई ने काफी लंबे समय के इंतजार के बाद पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन किया है, जिसकी शुरूआत 4 मार्च से होगी। इस आईपीएल को लेकर पीछले दिन ऑक्शन भी हुए जिसमें कुल 87 खिलाड़ीयों की बोली लगी। अब इस महिला आईपीएल को लेकर सानिया को एक अहम रोल दिया गया है चलिए जानते है वह क्या है-

इस रोल को निभाएंगी सानिया

दरअसल, पहली बार बीसीसीआई ने महिला आईपीएल करने का एलान किया है जिसमें 5 टीमें होगी। इसके लिए महिला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली भी लगी जिसमें अब तक की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना की बोली लगी। उन्हें आरसीबी के लिए 3.40 लाख रुपये में खरीदा गया। स्मृति लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी है। वहीं सानिया की बात करें तो उन्हें आरसीबी ने महिला खिलाड़ियों के लिए उन्हें अपना मेन्टॉर चुना है। सानिया अपने नए रोल के लिए काफी एक्साइटेड है साथ ही उनके फैंस भी उन्हें इस रोल में देखने के लिए काफी उत्साहित दिख रहे है।

आरसीबी ने साझा किया वीडियो

इस बात को आरसीबी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्होंने बताया कि सानिया मिर्जा को आरसीबी महिला खिलाड़ी का मेंटॉर बनाया गया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सानिया आरसीबी से जुड़ के काफी खुश है। आरसीबी ने वीडियो शेयर कर लिखा-महिलाओं के लिए भारतीय खेलों में अग्रणी, एक युवा आइकन, जिसने अपने पूरे करियर में बोल्ड और टूटी बाधाओं को खेला है, और मैदान पर और बाहर एक चैंपियन है। आरसीबी महिला क्रिकेट टीम की मेंटर के रूप में सानिया मिर्जा का स्वागत करते हुए हमें गर्व हो रहा है वहीं सानिया की बात करें तो उनका क्रिकेट से नाता तो है उनके पति शोएब मलिक भी पाकिस्तान के क्रिकेटर है।

Exit mobile version