News Room Post

Video: जिम्बाब्वे सीरीज को क्लीन स्वीप करने के बाद खिलाड़ियों ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल

नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो गया है। केएल राहुल की कमान में भारतीय टीम ने मेजबान जिम्बाब्वे सीरीज को 3-0 के साथ अपने नाम किया। भारतीय टीम ने एक तरफ जहां सीरीज के दो मैच में पहले गेंदबाजी करके विरोधी टीम को कम रन के स्कोर में आउट किया, तो वहीं दूसरी तरफ फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के सामने 290 रनों का लक्ष्य बना डाला। हांलाकि पहले और दूसरे मैच की तरह तीसरा मैच एकतरफा नहीं रहा। फाइनल मैच में जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने भी मैच में काफी संघर्ष किया। भारत की तरफ से शुभनम गिल ने शतक लगाया तो वहीं, जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने भी शानदार शतक लगाकर उनकी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। हांलाकि उनका शतक जिम्बाब्वे की टीम को जीता नहीं पाया।

पंजाबी गाने में थिरके खिलाड़ी

जिम्बाब्वे सीरीज के फाइनल में जीत दर्ज कर भारत की युवा टीम ने सीरीज को क्लीन स्वीप कर अपने नाम किया। इस सीरीज में जीत के साथ ही भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को टीम में उनकी गैरमैजूदगी को लेकर सोचने पर मजबूर भी कर दिया है। इन सब के बाद भारतीय टीम के सीरीज पर कब्जा करने के बाद गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी एक पंजाबी गाने में धुन में थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शिखर धवन के द्वारा इस वीडियो को साझा करने के बाद अब यह वायरल हो रहा है।


भारतीय टीम को इसके बाद एशिया कप खेलना है। बता दें कि एशिया कप में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत टीम में वापसी करने वाले हैं। इसकी शुरुआत 27 अगस्त से होने वाली है। भारत का पहला मैच अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होने वाला है। ये मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा।

Exit mobile version