News Room Post

IND vs SL Asia Cup 2022: श्रीलंका से हार के बाद हरभजन सिंह ने भारतीय टीम से पूछे तीन सुलगते हुए सवाल, कौन देगा जवाब

harbhjan singh on team india

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में राउंड 4 में भारतीय टीम के प्रदर्शन के बाद अब उस पर लगातार सवाल उठ रहे है। हर जगह टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर आलोचना हो रही है। इस टूर्नामेंट में का जीत के साथ आगाज करने वाली टीम इंडिया सुपर 4 राउंड में जाते पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका की टीम से हार चुकी है। ऐसे में सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को जमकर लताड़ लगाई जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने से टी-20 वर्ल्ड कप की भी शुरुआत होने वाली है। इससे पहले एशिया कप में इस तरह के प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से लोग उसके प्रदर्शन से लेकर खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल पूछ रहे हैं। इसी कड़ी में अब भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी तीन महत्वपूर्ण सवाल टीम इंडिया से पूछे हैं।

हरभजन के टीम इंडिया से सवाल

भारतीय टीम की एशिया कप 2022 में लगातार दो हार के बाद पूर्व स्पिन गेंदबाज भी टीम के प्रदर्शन व खिलाड़ियों के चयन को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए टीम इंडिया से पूछा है कि, “कहां हैं उमरान मलिक (150 किमी/घंटे की स्पीड)? दीपक चाहर (टॉप स्विंग गेंदबाज) वहां क्यों नहीं है? मुझे बताइए कि क्या ये लोग मौके के लायक नहीं हैं?? क्यों दिनेश कार्तिक को लगातार मौके नहीं मिल रहे हैं? निराशाजनक”

एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने कहा था कि इस वक्त टीम इंडिया नए प्रयोग कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि इससे टीम इंडिया को फायदा मिल रहा है और टीम को चुनने में भी काफी मदद मिल रही है। लेकिन एशिया कप 2022 में टीम मैनेजमेंट के इस फैसला का फायदा टीम को नहीं मिल रहा है। बता दें कि लगातार टीम में प्रयोग करने से खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखने को मिल रही है।

Exit mobile version