News Room Post

WTC Final Day 2: पहले दिन के खराब प्रदर्शन के बाद आज India इस तरह से कर सकती है वापसी, बस करना होगा ये काम

WTC Final Day

नई दिल्ली। क्रिकेट के दीवानों के लिए 7 से 11 जून का समय काफी रोमांच भरा रहने वाला है। 1 दिन पहले 7 जून से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला लंदन के द वॉल में खेला जा रहा है। लंदन में जारी इस फाइनल मुकाबले के पहले दिन टॉस भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। खराब मौसम और बादलों को देखकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन बाद में मौसम साफ हो गया। इस मौसम का ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बखूबी फायदा उठाया और पहले दिन के खेल के खत्म होते-होते टीम ने ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिए।

पहले दिन के मुकाबले में खराब प्रदर्शन के बाद आज  8 जून को इस फाइनल मुकाबले का दूसरा दिन है। ऐसे में टीम इंडिया को अगर मैच पर अपनी पकड़ बनानी है तो उसे सबसे पहले स्टीव स्मिथ और डेविड की साझेदारी वाली जोड़ी को अलग करना होगा। इसके बाद टीम इंडिया को दूसरा काम ये करना है कि वो ऑस्ट्रेलिया टीम को कम स्कोर पर रोके और उन्हें ऑल आउट कर दें। अगर इंडिया विरोधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 400 रनों के अंदर रोक लेती है और बल्लेबाजी में अपना धुआंधार प्रदर्शन दिखाती है तो फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के जीतने की संभावना है।

आपको बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 मुकाबले में मौसम परेशानी बना हुआ है। आखिरी दो मुकाबलों जो कि 10 और 11 को खेला जाना है उस दौरान बारिश की संभावना है। हालांकि आईसीसी ने इस परेशानी से निपटने के लिए तैयारी की हुई है।

अगर आखरी दो मुकाबलों में बारिश या किसी और कारण से मैच खराब होता है तो 12 जून को रखे गए रिजर्व डे को इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं अगर मैच ड्रॉ या टाई होता है तो दोनों ही टीमों को विजेता घोषित किया जाएगा।

Exit mobile version