News Room Post

India Vs South Africa: लगातार दूसरी हार के बाद फैंस का ऋषभ पंत पर फूट रहा गुस्सा, कई लोगों को आई संजू सैमसन की याद

sanju and rishabh

नई दिल्ली। इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच टी20 मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सिरीज हो रही है। इस सिरीज के दो मैच हो चुके हैं और इन दोनों मैचों में भारत की शर्मनाक हार हुई है। अब यदि भारतीय टीम अपने तीसरे मैच को भी हार जाएगी तो ऐसे में टीम यह सिरीज गवा देगी। इस सिरीज में भारत की कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत को सौंपा गया है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली इस सिरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था, लेकिन आखिरी वक्त में घायल होने के कारण ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया था। बीते रविवार को भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना दूसरा टी-20 मैच खेला। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए मात्र 149 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया।

ग-

ऋषभ पंत की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका से लगातार दो मैच हारने के बाद अब क्रिकेट प्रशंसक कप्तान ऋषभ पंत को लताड़ लगा रहे हैं। दूसरे मैच के दौरान ऋषभ पंत ने अच्छी फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक से पहले अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। मैदान पर दिनेश कार्तिक से पहले बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए। तो वहीं दिनेश कार्तिक ने 30 रनों की बढ़ीया पारी खेली। ऋषभ पंत के इस फैसले के बाद अब कई लोग ऋषभ की कप्तानी पर सवाल खड़े कर रहे हैं और कई लोगों को तो लग रहा है कि कप्तानी के लिए उनसे अच्छा विकल्प संजू सैमसन हैं।

 

Exit mobile version