News Room Post

IPL 2023 Points Table: गुजरात और हैदराबाद की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल आया बड़ा चेंज, जानें किसके कब्जे में है ऑरेंज और पर्पल कैप

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च हो चुका है। पहले मुकाबले में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया था। पहले मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को पांच विकेट से जीत लिया था। टूर्नामेंट में अबतक 40 मैच खेले जा चुके है। आईपीएल का खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। वहीं शनिवार को गुजरात टाइटंस ने कोलकाता को 7 विकेट हरा दिया। वहीं दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली को रोमाचंक मुकाबले में 9 रनों से शिकस्त दे दी। वहीं गुजरात और हैदराबाद की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल बड़ा चेंज आया है।

बता दें कि गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। जबकि 10 अंक के साथ राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर हैं। वहीं तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स और चौथे पायदान पर चेन्नई सुपर किंग्स हैं। पांचवें स्थान पर आरसीबी, छठे पर पंजाब किंग्स, सातवें पर केकेआर है।

ऑरेंज कैप किसके पास है?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डू प्लेसिस अब तक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 8 मैच में 422 रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली 8 मैच में 333 रनकर दूसरे और गुजरात के शुभमन गिल 8 मैच में 333 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं।

पर्पल कैप-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मोहम्मद सिराज पर्पल कैप अपने नाम कर चुके हैं, उन्होंने 8 मैच में 14 विकेट चटकाए हैं। दूसरे स्थान पर राशिद खान है जिन्होंने 8 मैच में 14 विकेट लिए है। पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीसरे नंबर है।

Exit mobile version