News Room Post

WTC Points Table 2023: बांग्लादेश से सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया कैसे पहुंचेगी फाइनल में, जानिए पूरा समीकरण

नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। मीरपुर में खेले गए दूसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को तीन विकेट से शिकस्त दे दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने साल के अंत में सीरीज जीतकर क्रिकेट फैंस को तोहफा भी दिया है और इस जीत के साथ साल 2022 को गुडबॉय भी किया है। बांग्लादेश को हराकर अब टीम इंडिया की निगाहें अगले साल होने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर टिकी हुई है। इस जीत के बाद भारत के हौसले बुलंद है और अब वो चाहेगी कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप किसी भी सूरत में अपने नाम किया जाए।

बता दें कि बांग्लादेश को 2-0 से पटखनी देने के बाद भारत को फायदा मिला है। बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है। ऐसे में टीम इंडिया फाइनल में कैसे खेल पाएगी। आइए जानते है- प्वाइंट टेबल पर नजर डाले तो, ऑस्ट्रेलिया टीम ने बाजी मारते हुए दिखाई दे रही है। कंगारू टीम 76.92 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर काबिज है और इसके  साथ उनका फाइनल में  पहुंचना लगभग तय ही माना जा रहा है। वहीं भारत 55.77 फीसदी के साथ दूसरे पायदान में है। जबकि साउथ अफ्रीकी टीम 54.55 फीसदी के साथ तीसरे स्थान पर है।

हालांकि भारत को फाइनल मैच खेलने के लिए कड़ी मशक्कत की करनी पड़ेगी। भारत और अफ्रीका के बीच अंकों में अंतर नहीं है। इसके अलावा श्रीलंका 53.33 प्रतिशत के साथ चौंथे नंबर पर है। इंग्लैंड 46.97 प्रतिशत के साथ पांचवें और वेस्टइंडीज 40.91 फीसदी के साथ छठे पायदान पर है।

वहीं भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखना है। तो अगले 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में बड़े अंतर से हराना होगा। यानि टीम इंडिया को कंगारू को 4-0 से हरा देती है। तो वह आसानी से फाइनल में पहुंच सकती है। वहीं अफ्रीकी टीम का फाइनल में पहुंचना नामुकिकन हो जाएगा। लेकिन अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के हाथों सीरीज हार जाती है तो ऐसे में टीम इंडिया की फाइनल मैच की राह मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंक में ज्यादा अंतर नहीं है। दोनों ही टीमों को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकि सारी टेस्ट मैच हर हाल में जीतने होंगे। टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मैच के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा। इसके अलावा भारत को श्रीलंका के टेस्ट मैच के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मुकाबला टॉप 2 टीमों के बीच होता है। पिछली मर्तबा भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। लेकिन कीवी टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।

Exit mobile version