नई दिल्ली। सभी देशवासियों को 27 अगस्त से होने वाले एशिया कप का इंतजार है और इस इंतजार की वजह उनकी चहेती टीम इंडिया से उम्मीदें कि भारत इस बार ये महत्वपूर्ण कप अपने नाम करेगा। लेकिन अब इससे पहले भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय गेंदबाजी की जान कहे जाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इस खबर के बाद करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों सहित भारतीय टीम को भी एक बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। PTI की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह बीते कुछ समय से अपनी कमर की चोट से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से उनको वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान भी टीम मैनेजमेंट ने आराम कराया था।
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
हांलाकि अभी तक तेज गेंदबाज बुमराह की एशिया कप से बाहर होने वाली खबर की पुष्टि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने नहीं की है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एशिया कप के लिए बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। बता दें कि सोमवार को एशिया कप के लिए भारतीय दल की घोषणा होने वाली है। ऐसे में यदि बुमराह टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो ये भारतीय टीम के लिए एक परेशान करने वाली खबर साबित हो सकती है।
इस साल होना है टी-20 विश्व कप
कई लोगों का मानना था कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से पहले ठीक हो जाएंगे, लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। अब ऐसे में यदि बुमराह एशिया कप से बाहर होते हैं तो फिर इसके बाद अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज के दौरान उनकी टीम में वापसी हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के अंत में टी-20 विश्व कप का आयोजन भी होना है। ऐसे में इस स्टार भारतीय गेंदबाज के टीम में होने से संतुलन बना रहेगा।