News Room Post

Rohit Sharma: भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले हिटमैन ने मीडिया के सवालों पर दिए कुछ ऐसे जवाब

rohit sharma

नई दिल्ली। एशिया कप में 28 अगस्त 2022 को होने वाला भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को अब बस चंद लम्हे ही बचे हैं। ऐसे में दोनों देशों के खिलाड़ी समेत क्रिकेट प्रशसंक इस मैच को लेकर उत्तसाहित नजर आ रहे हैं। ये दोनों टीमें रविवार से एशिया कप के अपने मिशन का आगाज करने वाले हैं। एशिया कप के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल टीमों में से एक है। भारतीय टीम ने अब तक सात बार इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। पिछले बार की चैंपियन टीम इस साल अपने पहले मैच में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। भारत-पाकिस्तान की टीमें इससे पहले करीब दस महिने पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आमने सामने दिखी थी। इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट रहते हराया था। उस वक्त भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे, लेकिन अब टीम की कमान हिटमैन शर्मा के हाथों में है। ऐसे में भारतीय टीम पाकिस्तान से टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान मिली हार का बदला लेने के मूड से मैदान में उतरेगी। फिलहाल अब भारतीय टीम के कप्ताना रोहित शर्मा ने मैच के एक दिन पहले मीडिया के साथ रूबरू होकर इन्ही मुद्दो पर अपनी बाते रखी हैं।

मीडिया से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कई सवालों पर अपने राय दी। इस दौरान उन्होंने खराब फॉर्म से गुजर विराट कोहली से लेकर टीम की रणनीति के बारे में खुलकर बात की। सबसे पहले हम रोहित का दिनेश कार्तिक के बारे में कही गई बात बताते हैं, उसके बाद सिलसिलेवार तरीके से उनके द्वारा साझा की गई बातों के बारे में भी बताएंगे।

मीडिया के सवाल और रोहित के जवाब

क्या दिनेश कार्तिक खेलेंगे? 

इस सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि हम दिनेश कार्तिक की खूबियों के बारे में जानते हैं। उन्होंने टीम से बाहर होने से पहले भी कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। उन्होंने वापसी के बाद से सबको प्रभावित किया है। फिलहाल अभी कार्तिक के खेलने या ना खेलने पर कुछ कहा नहीं जा सकता है।

पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम ने क्या किया? 

हम हार के बाद उसके बारे में जरूर बात करते हैं। उस मैच को काफी समय बीत गया। उसके बाद से हमने काफी मैच खेले हैं और अपनी गलतियों पर काम किया है। हम जानते हैं कि मैच जीतने के लिए क्या करना है। विपक्षी आपको हमेशा चुनौती देंगे, लेकिन उसी के बीच हमें रास्ते निकालने होते हैं।

क्या ओस का असर देखने को मिलेगा? 

कल हम ग्राउंड पर गए थे तो पिच क्यूरेटर से बात की। यहा टॉस काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। ओस का असर देखने को मिल सकता है। हम आज का मैच देखेंगे फिर अनुमान लगाएंगे। इसके बाद ही परिस्थितियों के हिसाब से फैसला करेंगे। हम यहां पिछले कई सालों से क्रकेट खेल रहे हैं इस हिसाब से कठनाई तो नहीं होनी चाहिए।

विराट के मानसिक स्वास्थ्य पर क्या कहेंगे? 

कोरोना के बाद विराट के साथ-साथ कई खिलाड़ी मानसिक रूप से परेशान हुए हैं। बायो-बबल में लगातार खेलने से ऐसा होता है। यह आसान नहीं है। सभी खिलाड़ियों के पास उससे बाहर निकलने का तरीका है। हम टीम में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लगातार बात करते हैं। खिलाड़ियों को तरोताजा रखने की कोशिश करते हैं।

टीम इंडिया ने हाल में कई प्रयोग किए हैं, इस बार ओपनिंग कौन करेगा? 

इसका जवाब टॉस के बाद मिलेगा। हमने कई प्रयोग किए हैं। कुछ चीजें अच्छी होती हैं और कुछ खराब। हमें जब भी मौका मिलता है तो प्रयोग करते हैं। टॉस के बाद ही आपको पता चलेगा कि कौन ओपनिंग में उतरेगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए या नहीं? 

यह हमारे हाथ में नहीं है। हमें जो मैच मिलते हैं हम वहां पहुंच जाते हैं। द्विपक्षीय सीरीज पर कुछ कह नहीं सकते हैं। दोनों देशों के बोर्ड इस पर फैसला लेंगे।

विराट को प्रैक्टिस में देखकर कैसा लगा? 

विराट काफी अच्छे टच में दिख रहे हैं। वह काफी मेहनत कर रहे हैं। उनमें कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है। वह एक महीने के बाद आ रहे हैं। हम साथ में प्रैक्टिस कर रहे थे। कौन किसके साथ प्रैक्टिस करेगा इसका फैसला बल्लेबाजी कोच करते हैं।

Exit mobile version