News Room Post

CWG 2022: एल्डहॉस पॉल ने ट्रिपल जंप में भारत को गोल्ड दिलाकर रच दिया है इतिहास, पहली बार किया ये कारनामा

नई दिल्ली। भारत को 16वां गोल्ड में ट्रैक एंड फील्ड में भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आ चुका है। दरअसल, भारतीय एथलीट एल्डहॉस पॉल ने ट्रिपल जंप में 17.03 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ये कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत का पहला स्वर्ण पदक है। इस जीत के साथ ही भारत की झोली में 16वां मेडल आ चुका है।

बता दें कि ये ट्रिपल जंप में भारतीय इतिहास का पहला पदक है और ऐसा करके एल्डहॉस पॉल ने एक नया किर्तिमान स्थापित कर दिया है। इससे पहले ही इसके फाइनल में जगह बनाकर देश के पहले एथिलीट बने थे जिन्होंने खेल के इस प्रारूप में जगह बनाई हो। जानकारी के लिए बता दें कि पॉल का जन्म 7 नवंबर 1996 को केरल के एर्नाकुलम में हुआ था। इससे पहले उन्होंने पोल वॉल्ट और क्रॉस कंट्री दौड़ना शुरु किया था लेकिन उन्हें ट्रिपल जंप पसंद आया और आज उन्होंने इसी में देश के नाम गोल्ड मेडल कर इतिहास रच दिया है।

Exit mobile version