News Room Post

India-Australia First T20 Match Today: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आज भारत का पहला टी20 मैच, सबको उम्मीद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हासिल होगी जीत

इस बार के वर्ल्ड कप की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ने 7 मैचों में 7 पारियां खेलीं और 2 बार नॉट आउट रहते हुए 104 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं बोला और उन्होंने 28 गेंद खेलकर सिर्फ 18 रन बनाए थे। इनमें एक चौका था।

विशाखापट्टनम। हाल ही में वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया का आज से एक बार फिर भारत से मुकाबला होना है। आज शाम 7 बजे विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। भारत की टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथ है। टीम के अन्य सदस्यों में उप कप्तान के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और आवेश खान को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 5 टी20 मैचों की ये सीरीज खेलनी है। इस टीम और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर अब ये जिम्मेदारी है कि वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को मिली हार का बदला इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लें। सूर्यकुमार यादव की बात करें, तो उनको टी20 फॉर्मेट का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है। टी20 मैचों के लिए कप्तान बनाए गए सूर्यकुमार यादव ने अब तक 53 ऐसे मैच खेले हैं। इन टी20 मैचों में सूर्यकुमार यादव 46.02 की औसत से 1841 रन बना चुके हैं।

इस बार के वर्ल्ड कप की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ने 7 मैचों में 7 पारियां खेलीं और 2 बार नॉट आउट रहते हुए 104 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं बोला और उन्होंने 28 गेंद खेलकर सिर्फ 18 रन बनाए थे। इनमें एक चौका था। वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का सबसे बेहतरीन स्कोर 49 रन का रहा। ऐसे में आज ऑस्ट्रेलिया से होने वाले पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार से बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद सभी ने लगा रखी है। फैंस की उम्मीद पर सूर्यकुमार खरे उतरते हैं या नहीं, ये मैच शुरू होने के बाद ही पता चलेगा। सूर्यकुमार के अलावा भारत को गेंदबाजी में आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार से उम्मीद है। बल्लेबाजी में उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल और वॉशिंगटन सुंदर टी20 फॉर्मेट के मंझे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। ऐसे में सबकी नजर इस पर भी है कि भारत की टीम आज ऑस्ट्रेलिया को किस तरह चुनौती देती है।

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान पैट कमिंस इस टी20 सीरीज में नहीं हैं, लेकिन फिर भी कई स्टार बल्लेबाज लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर उतरेगी। इनमें ट्रेविस हेड भी शामिल हैं। ट्रेविस हेड ने ही वर्ल्ड कप के फाइनल में जबरदस्त बैटिंग कर भारत से जीत छीन ली थी। टी20 सीरीज के मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मैथ्यू वेड के हाथ में हैं। उनके और ट्रेविस हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम में जेसन बेहरेनडॉर्फ, आरोन हार्डी, सीन अबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, स्टीव स्मिथ, एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन भी हैं।

Exit mobile version