News Room Post

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का कमाल, किसी ने झटका स्वर्ण पदक, तो किसी ने फाइनल में बनाई जगह

asian games 12

नई दिल्ली। एशियन गेम्स को लेकर मौजूदा वक्त में खेल प्रेमियों की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है। वहीं, हमारे खिलाड़ी अपने प्रशंसकों की आतुरता को अनवरत अपनी झोली में स्वर्ण पदक जीककर शांत करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस बीच खबर है कि भारत ने गोल्ड झटका है। बता दें कि फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर यह गोल्ड अपने नाम किया है, जिसके बाद से खेल प्रेमियों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है। वहीं, दूसरी खबर भी एशियन गेम्स से जुड़ी ही सामने आ रही है, जिसके बारे में आगे कि रिपोर्ट में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

दरअसल, खबर है कि बॉक्सिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया है। बेरवाल नरेन्द्र ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने रमज़ानपुरडेलावर को क्वार्टर फाइनल में हार का स्वाद चखाया है। जिसके बाद से उन्हें चौतरफा बधाइयां दी जा रही हैं। बहरहाल, अब यह सिलसिला कहां जाकर विराम लेगा। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

बता दें कि इससे पहले भारतीय घुड़सवारों ने भी कमाल दिखाया था। दरअसल, भारतीय घुड़सवारों ने पहली बार इतिहास में गोल्ड अपने नाम किया था, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की थी। अब आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन- सा खिलाड़ी कमाल दिखा पाता है और कौन नहीं। तब तक के लिए आप एशियन गेम्स से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के साथ।

Exit mobile version