News Room Post

Shahid Afridi: वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने दिया बेतुका बयान, भारत के बेहतर प्रदर्शन के पीछे दिया अजीब तर्क

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। इस बार आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी इंडिया कर रहा है। इस बाबत दुनियाभर की तमाम क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भी भारत पहुंच चुकी है। पाकिस्तानी टीम का भारत पहुंचते ही हैदराबाद एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया था। आपको बता दें कि साल 2016 के बाद लगभग 7 साल के लंबे इंतजार के बाद ये पहला मौका था जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भारतीय वीजा मिला था। वीजा मिलने के 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम दुबई के रास्ते भारत के हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंची थी। अब जब वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है, ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का एक बयान सामने आया है। जिसमें वो भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन के पीछे अजीब तर्क देते नजर आ रहे हैं।

जी हां, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक अजीब तर्क देते हुए कहा है कि भारतीय टीम के बेहतर प्रदर्शन की असल वजह उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलना और मांस खाना है।

दरअसल, 43 साल के अफरीदी एक स्थानीय स्पोर्ट्स शो में बात कर रहे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट न केवल क्यों बदल गया है, बल्कि यह देश, जो महान बल्लेबाज पैदा करने के लिए जाना जाता है, अब महान गेंदबाज भी बनाने लगा है। इस पर अफरीदी ने कहा, ”तब हम कहते थे कि वे महान बल्लेबाज पैदा कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान अच्छे गेंदबाज तैयार कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं था क्योंकि हम गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों पैदा कर रहे थे।” इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा, “हालांकि, उनके गेंदबाजों ने अब मांस खाना शुरू कर दिया है, इसलिए उन्हें ताकत मिल गई है।”

जी हां, शाहिद अफरीदी ने ऐसा मजाक में कहा है। हालांकि आपको बता दें कि 8 अक्टूबर को भारत ने विश्व कप 2023 में अपना पहला मैच खेला। भारत का ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था। जहां भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर विश्व कप 2023 में अपने सफर की शुरुआत की है। अब भारत का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के साथ है। ये मैच दोपहर 2 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा।

Exit mobile version