Argentina vs France FIFA World Cup 2022 Final Live Score :
नमस्कार, Newsroompost के फीफा लाइव में आपका स्वागत है।
ARGENTINA ARE WORLD CHAMPIONS!! ??#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
Precap-
कतर में आयोजित किए जा रहे फीफा विश्व विश्व कप 2022 का आज फाइनल मैच खेला जा रहा है। लुसैल स्टेडियम में गत चैंपियन फ्रांस के सामने अर्जेंटीना की चुनौती है। दोनों टीमें दो-दो बार इस टूर्नामेंट को जीत चुकी हैं। फ्रांस 1998 और 2018 में चैंपियन बना था। वहीं, अर्जेंटीना 1978 और 1986 में खिताब जीतने में सफल रहा था। आज के मैच में दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक लियोनल मेसी और युवा सुपरस्टार किलियन एम्बाप्पे पर हर किसी की निगाहें टिकी रहेंगी।
??#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/gM6mIRgaYF
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
Live Updates
Argentina vs France Final Live Updates: फ्रांस ने मैच में की जोरदार वापसी
अबतक ये मैच अर्जेन्टीना की तरफ झुका हुआ लग रहा था पर अब फ्रांस ने मैच में वापसी करते हुए लगातार दो गोल दाग दिए हैं। फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने 80वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। उन्होंने अगले ही मिनट में दूसरा गोल कर मैच को बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया।
Argentina vs France Final Live Score: एक घंटे का खेल पूरा
दोनों ही टीमों के बीच इस फाइनल मैच में 60 मिनट का खेल पूरा हो चुका है। लियोनल मेसी की टीम अभी भी 2-0 से आगे चल रही है। अर्जेंटीना बॉल पजेशन, पास और गोल के लिए शॉट के मामले में आगे है। अर्जेंटीना ने गोल के लिए नौ अटेम्प्ट किए हैं। इनमें से पांच टारगेट पर रहे हैं। वहीं, फ्रांस ने अब तक एक भी अटेम्प्ट नहीं किया है।
09:39 PM
Argentina vs France Final Live Updates: मुक़ाबले में दूसरे हाफ का खेल शुरू
अबतक दोनों ही टीमों के बीच वो मुकाबला देखने को नहीं मिला है जिसकी उम्मीद की जा रही थी। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है। अर्जेंटीना को अगले 45 मिनट तक अपनी बढ़त को कायम रखना होगा। अगर वह ऐसा करने में सफल होती है तो 36 साल के बाद विश्व चैंपियन बन जाएगी। फ्रांस को वापसी करने के लिए कम से कम दो गोल दागने होंगे।
Argentina vs France Final Live Updates: हाफटाइम तक अर्जेंटीना 2-0 से आगे, मेसी फिर बने सुपरस्टार
कप्तान मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की टीम फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ हाफटाइम तक 2-0 से आगे है। लियोनल मेसी ने टीम के लिए पहला और एंजेल डी मारिया ने दूसरा गोल किया। दोनों के गोल की बदौलत अर्जेंटीना मैच पर पकड़ मजबूत बना रखी है। वह बॉल पजेशन में भी आगे है। अर्जेंटीना ने 60 फीसदी बॉल पजेशन रखा है। वहीं, फ्रांस का बॉल पजेशन 40% से अधिक है।
Argentina vs France Final Live Updates: मेसी ने दिलाया टीम को पहला गोल
शुरुआत से ही अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने टीम को पहला गोल करते हुए मैच में 1-0 की बढ़त दिलाई। उन्होंने 23वें मिनट में पेनल्टी पर पहला गोल किया। फ्रांस के ओस्मान डेम्बेले ने पेनल्टी बॉक्स में अर्जेंटीना के एंजेल डी मारिया को गिरा दिया। रेफरी ने उनकी गलती को देखते हुए अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। कप्तान मेसी ने कोई गलती नहीं करते हुए गेंद को सीधे गोलपोस्ट में डाला था।
07:52 PM
Argentina vs France Final Live Updates : फाइनल से पहले हुआ समापन कार्यक्रम
दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले से पहले विश्व कप के समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
ये है दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन
फ्रांस: हूगो लोरिस (गोलकीपर, कप्तान), जूल्स कुंडे, राफेल वरान, डायोट उपामेकानो, थियो हर्नांडेज, एंटोनी ग्रीजमैन, ऑरेलियन टचौमेनी, एड्रियन राबियो, ओस्मान डेम्बेले, ओलिवर जिरूड, किलियन एम्बाप्पे।
अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नाहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडीज, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजेल डी मारिया, लियोनेल मेसी (कप्तान), जूलियन अल्वारेज।