News Room Post

Asia Cup India-Pakistan Match: भारत-पाक के बीच एशिया कप में आज रिजर्व डे का मुकाबला, बारिश से धुला मैच तो टीम इंडिया के लिए खड़ी होगी बड़ी मुश्किल

india pak in asia cup

कोलंबो। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज रिजर्व डे के दिन मैच होना है। भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 24.1 ओवर खेलकर 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। आज रिजर्व डे पर मैच वहीं से आगे शुरू होगा। हालांकि, मौसम संबंधी तमाम वेबसाइट्स का कहना है कि कोलंबो में आज 99 फीसदी बारिश के चांस हैं। अगर बारिश हुई, तो भारत के लिए एशिया कप में मुश्किल बढ़ सकती है। मैच का नतीजा निकलने के लिए अगर डकवर्थ लुइस का इस्तेमाल भी करना हो, तो भी दोनों पारी में कम से कम 20-20 ओवर होने जरूरी हैं।

अगर पाकिस्तान के साथ भारत का मैच आज भी धुल जाता है, तो भारत को कल यानी मंगलवार को श्रीलंका और फिर 15 सितंबर को बांग्लादेश से होने वाले अपने दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। तभी फाइनल खेलने का उसका चांस बन सकेगा। अभी एशिया कप के प्वॉइंट्स टेबल की बात करें, तो ग्रुप ए में पाकिस्तान और भारत के 3-3 अंक हैं। जबकि, नेपाल के कोई अंक नहीं हैं। पाकिस्तान का नेट रन रेट जहां 4.760 है। वहीं, भारत का नेट रन रेट 1.028 है। इस लिहाज से भारत के लिए आज का मैच होना और उसे पाकिस्तान से छीनना बहुत जरूरी है। फिर भी मौसम की मार के कारण अगर मैच धुलता है, तो पाकिस्तान और भारत के बीच 1-1 अंक बंटेंगे और दोनों के 4-4 अंक हो जाएंगे।

भारत की तरफ से प्लेइंग 11 में कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज हैं। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से कैप्टन बाबर आजम, इमाम उल-हक, फखर जमां, आगा सलमान, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ मैदान में उतरेंगे।

Exit mobile version