नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया है। पहली बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज करके और गोल्ड अपने नाम करके इतिहास रच दिया है। रोमांचक फाइनल मैच सोमवार को हांग्जो के पिंगफैंग कैंपस क्रिकेट फील्ड में खेला गया, जहां भारत ने श्रीलंका को निर्णायक 19 रन के अंतर से हराया।
117 रनों का लक्ष्य रखते हुए, भारत ने असाधारण कौशल दिखाया, जबकि जवाब में श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से हासिनी परेरा ने 25 रन बनाए, उनके बाद नीलाक्षी डी सिल्वा ने 23 और ओशादी रणसिंघे ने 19 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा, कोई भी अन्य श्रीलंकाई खिलाड़ी 15 रन के आंकड़े को तोड़ने में कामयाब नहीं हुआ। कप्तान चमारी अटापट्टू ने मात्र 12 रन बनाए, जबकि अनुष्का संजीवनी केवल 1 रन ही बना सकीं।
📸📸 We’ve done it! 👏 👏
Congratulations to #TeamIndia as they clinch a Gold 🥇 Medal at the Asian Games! 🙌 🙌
Well done! 🇮🇳
Scorecard ▶️ https://t.co/dY0wBiW3qA#IndiaAtAG22 | #AsianGames pic.twitter.com/Wfnonwlxgh
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 25, 2023
भारत के लिए तितास साधु ने तीन विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और देविका वैद्य ने एक-एक विकेट लिया। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम कि जीत पर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस काफी उत्साहित नजर आए, उन्होंने जमकर सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जीत को लेकर बधाई दी। देखिए किस तरह के रिएक्शंस सोशल मीडिया पर फैंस के सामने आए हैं..
Great Performance 👏
— 😎 (@_RPR1) September 25, 2023
Poori team ko 1 gold milega ya sab ko alag alag🤔🤔 congratulations india
— Joba Randhawa (@Joba_Randhawa) September 25, 2023
Congratulations sister team Bharat is really proud of you all
— Vishal Kumar (@vk2381) September 25, 2023
BCCI सचिव जय शाह ने भी दी बधाई…
जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, ’18 वर्षीय सनसनी TitasSadhu की शानदार गेंदबाजी के नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका पर शानदार जीत के साथ AsianGames में स्वर्ण पदक जीता। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई!
Indian women’s cricket team wins Gold at the #AsianGames with a dominant win over Sri Lanka, led by 18-year-old sensation #TitasSadhu‘s bowling brilliance (3 for 6). Congratulations to the team and support staff for this historic achievement! 🇮🇳 @BCCIWomen pic.twitter.com/md78olzIxS
— Jay Shah (@JayShah) September 25, 2023
भारत की महिला बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
इस ऐतिहासिक जीत से पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को शुरुआती झटका लगा और उसने 7 विकेट खोकर 116 रन बनाए। भारतीय टीम की शुरुआती पारी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, शैफाली वर्मा 9 रन के मामूली निजी स्कोर पर आउट हो गईं। वर्मा के जाने के बाद, स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने जिम्मेदारी संभाली और एक महत्वपूर्ण साझेदारी की। मंधाना ने अहम योगदान दिया और 89 रन पर आउट होने से पहले 46 रन बनाए। हालांकि, मंधाना के आउट होने के बाद भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण दौर का सामना करना पड़ा। ऋचा घोष 9 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 रन बनाने में सफल रहीं और पूजा वस्त्राकर भी 2 रन बनाकर आउट हो गईं। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने भी अंतिम ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा दिया और 42 रन के साथ अपनी पारी का अंत किया।