News Room Post

WTC: कोहली-रवि शास्त्री की कांफ्रेंस से लीक हुआ ऑडियो, टीम को लेकर कर रहे थे ये बात

नई दिल्ली। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के बुधवार को इंग्‍लैंड दौरे पर रवाना हो गई। हालांकि, रवानगी से पहले भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और टीम के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया और पत्रकारों के विभिन्‍न सवालों के जवाब दिए। इस प्रेस कांफ्रेंस के बीच एक ऐसा पल आया, जिसने सभी का ध्‍यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल हेड कोच रवि शास्‍त्री और कप्तान विराट कोहली को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनका लाइव शुरू हो चुका है और दोनों न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना पलड़ा भारी करने के लिए गेम प्‍लान पर बातचीत कर रहे थे। लेकिन थोड़ी ही देर में इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में फैंस के बीच वायरल हो गया। उन्‍होंने भारतीय गेंदबाजी संयोजन के बारे में कयास लगाने शुरू कर दिए। इस वायरल ऑडियो में कप्‍तान कोहली कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- ‘हम इनको राउंड द विकेट गेंदबाजी करवाएंगे। लेफ्ट हैंडर्स है इनके पास। लाला सिराज सबको स्‍टार्ट से ही लगा देंगे।’

वायरल ऑडियो में रवि शास्‍त्री ने जवाब भी है जिसमें वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘हम्‍म’। इनकी बातचीत के मुताबिक, न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्‍मद सिराज और मोहम्‍मद शमी दोनों को प्‍लेइंग 11 में जगह मिलने की उम्‍मीद है।

हालांकि, प्‍लेइंग इलेवन में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी, यह तो मैच से पहले पता चलेगा। बहरहाल, कप्‍तान कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमने फाइनल्‍स के लिए कड़ी मेहनत की है और कोई हम इसे हर हाल में जीतना चाहते हैं। इसे हमसें कोई दूर नहीं ले जा सकता है। इसमें कोई शक नहीं कि हम डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल में नजर आने वाले हैं। यह फुटबॉल जैसा है, हमें हमेशा अपना स्‍तर ऊंचा रखना है।’

भारतीय टीम 18 जून को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में हिस्‍सा लेगी क्‍योंकि यूके में पृथकवास के बाद उनके पास तैयारी करने का समय कम होगा। वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेलकर फाइनल खेलने आएगी, जिसका उन्‍हें फायदा मिल सकता है। यह देखना होगा कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम सीमित समय में कैसे खुद को डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल के लिए तैयार करेगी।

Exit mobile version