नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबला 26 दिसंबर, गुरुवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और बेहद महत्वपूर्ण टेस्ट होगा। कंगारू टीम ने इस मैच के लिए एक रोमांचक प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें 19 साल के युवा खिलाड़ी को मौका दिया गया है।
दो बदलाव किए गए
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव किए हैं। नाथन मैकस्वीनी की जगह 19 साल के सैम कोनस्टास को शामिल किया गया है। मैकस्वीनी को आखिरी दो टेस्ट के लिए स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, जो गाबा टेस्ट में विराट कोहली का विकेट लेने में सफल रहे थे, चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है। बोलैंड ने एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके थे।
Aus playing 11 for tomorrow match.#AUSvIND #BGT pic.twitter.com/AFZ8HqpsR9
— Abhishek (@AbhishekNe95994) December 25, 2024
ट्रेविस हेड को फिटनेस टेस्ट में सफलता
सीरीज के लीडिंग रन स्कोरर और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं और बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कप्तान पैट कमिंस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हेड अब पूरी तरह फिट हैं और उनकी मौजूदगी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी। हेड ने इस सीरीज में अब तक दो शानदार शतक जड़े हैं। उन्होंने एडिलेड में 140 और ब्रिस्बेन में 152 रनों की यादगार पारियां खेली थीं।
🚨 TRAVIS HEAD DECLARED FIT FOR THE BOXING DAY TEST…!!!! 🚨 pic.twitter.com/RgkuCJf75o
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 25, 2024
प्लेइंग इलेवन की घोषणा
ऑस्ट्रेलिया की घोषित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
भारत के लिए चुनौती
ट्रेविस हेड की फिटनेस और सैम कोनस्टास जैसे युवा खिलाड़ी का टीम में शामिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए मजबूती का संकेत है। दूसरी ओर, यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। अब देखना होगा कि यह रोमांचक मुकाबला किसके पक्ष में जाता है।