News Room Post

IND vs AUS WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया, तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

नई दिल्ली। इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हार का स्वाद चखाकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब एक बार फिर से अपने नाम कर लिया है। पिछले 10 साल से ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को हार का मुंह दिखाती हुई आ रही है। इस बार विरोधी टीम द्वारा टीम इंडिया को 444 रन का लक्ष्य ही दिया गया था। इस आसान लक्ष्य को देखकर लगा कि टीम इंडिया इसे आसानी से भेद पाने में सफल होगी, लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं सका। ध्यान दें कि भारत की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 49 और अजिंक्य रहाणे ने 46 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी थी।

ऑस्ट्रेलिया से पहले न्यूजीलैंड भी डब्लूटीसी का खिताब अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया फाइनल के आखिरी में पहली ही पारी में निपट गई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया द्वारा खड़े किए गए आसान लक्ष्य को भी नहीं भेद पाने की वजह से अब टीम इंडिया को कई तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर कैसे टीम इंडिया ने  23.3 ओवर में 70 रन के अंदर भारत ने आखिरी सात विकेट गंवा दिए। इस पर विवेचना किए जाने की आवश्यकता है। बहरहाल विवेचनाओं का दौर तो जारी है। अब ऐसे में टीम इंडिया द्वारा आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, आपको बता दें कि मैच के आखिरी दिन तीन विकेट पर 164 रन के साथ टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी। लगा जैसे टीम इंडिया कुछ कमाल दिखा पाने में कामयाब रहेगी लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं सका जिसे लेकर आक्रोश टीम इंडिया के प्रशंसकों में देखने को मिल रहा है।

उधर, आजिंक्य रहाणे ने अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए टीम इंडिया के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया था। वहीं, आखिरी ओवर में लगा कि केएस भरत को कंगारुओं ने अपने जाल में फंसा लिया है। लेकिन, गेंद स्लिप होने के बाद गेंद चौका खा गई और टीम इंडिया की झोली में 4 रन अतिरिक्त आ गई है। उन्होंने भरत के साथ मिलकर स्कोरबोर्ड को चलाया और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। छठे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी हुई। कोहली की तरह ही रहाणे ने भी लापरवाही भरा शॉट खेला और विकेट गंवाया। इसके अलावा टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, तो आइए आगे हम आपको टीम इंडिया को मिली इस करारी के बाद सोशल मीडिया के ताजा माहौल से तारूफ कराते हैं।

सोशल मीडिया का माहौल..! 

Exit mobile version