News Room Post

ICC Women World Cup: वर्ल्ड कप वार्मअप मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के साथ हुई ऐसी घटना, जानकर हंसते-हंसते आपके पेट में हो जाएगा दर्द

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s Cricket World Cup 2022) का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कैरेबियाई बैटर हेली मैथ्यूज ने सैंकड़ा जड़कर कई धांसू रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। वर्ल्ड कप वार्मअप मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की एक ऑलराउंडर के साथ बहुत हास्यपद घटना घटी। दरअसल, एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वार्मअप मैच के दौरान लगभग 20 मिनट तक वॉशरूम में लॉक रहीं। ये घटना उस वक्त घटी जब 27 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के साथ अभ्यास मैच खेल रही थी। बहुत देर तक मशक्कत करने के बाद भी जब वॉशरूम का दरवाजा नहीं खुला तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने टीम मैनेजर को इसकी जानकारी दी। लगभग 20 मिनट बाद उन्हें वॉशरूम से बाहर निकाला गया।

बता दें कि, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की अलराउंडर निकोला कैरी (Nicola Carey) के साथ घटी। निकोला कैरी का सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, “मुझे मैदान पर जाने से पहले वॉशरूम जाना था, इसलिए मैं टॉयलेट में गई और दरवाजा बंद कर दिया, लेकिन इसके बाद मैं बाहर नहीं निकल सकी।” इस मामले पर सफाई देते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्रमुख एंड्रिया ने कहा, “दरअसल वो गेट जाम हो गया था, इसलिए मुझे मिल्स (टीम मैनेजर) को बुलाना पड़ा। फिर कुछ लोगों की मदद से दरवाजा खोला गया।”


आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 4 मार्च से शुरू होकर 3 अप्रैल तक न्यूजीलैंड में खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप के लिए कुल 8 टीमें मैदान में हैं, जिनमें न्यूजीलैंड, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, और बांग्लादेश शामिल हैं।

Exit mobile version