नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ से अपने साथी खिलाड़ियों का परिचय करा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम की भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की एक वजह है। भारत को 30 नवंबर से 2 दिन का अभ्यास मैच खेलना है। भारत यह मैच प्राइम मिनिस्टर इलेवन टीम के खिलाफ खेलेगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के साथ हंसते हुए कुछ बात कर रहे हैं।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>AUSTRALIAN PRIME MINISTER HAVING A CHAT WITH ROHIT, KOHLI & BUMRAH. 🇮🇳🇦🇺<a href=”https://t.co/SB1sgUnWFO”>pic.twitter.com/SB1sgUnWFO</a></p>— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) <a href=”https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1862038872818864339?ref_src=twsrc%5Etfw”>November 28, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल समेत एक-एक कर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया एडिलेड में दूसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से खेलेगी। गुलाबी गेंद के मैच से पहले टीम इंडिया का एक अभ्यास मैच भी गुलाबी गेंद से होना है जो प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज़ का नाम भी उन वैश्विक नेताओं में आता है जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त मानते हैं। एंथनी अल्बानीज़ पिछले दो सालों से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री पद आसीन है। वैसे एंथनी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं।
अपने एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पूर्व में की गई एक भारत यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर का भी जिक्र किया था। एंथनी अल्बानीज़ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि 2018 में जब वो प्रधानमंत्री नहीं बने थे तब भारत यात्रा पर आए थे। इस दौरान बिना सुरक्षा के ही उन्होंने दिल्ली मेट्रो में बैठकर अक्षरधाम मंदिर तक का सफर किया था। उन्होंने बताया कि जब वो अक्षरधाम मंदिर के अंदर पहुंचे तो उसकी भव्यता देखकर दंग रह गए और बहुत प्रभावित हुए। इतना ही नहीं उन्होंने भारतीय लोगों के द्वारा किए जाने वाले सम्मान को भी सराहा था।