News Room Post

IND vs WA: अभ्यास मैच में लगा भारतीय टीम को झटका, फ्लॉप हुए सारे खिलाड़ी, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चखाया हार का स्वाद

नई दिल्ली। आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए मौजूदा वक्त में भारत- वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच चल रहा है। पहले अभ्यास मैच में जहां भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया था, तो वहीं दूसरे अभ्यास मैच के दौरान भारतीय टीम को खुद करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। बता दें कि वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 36 रनों से करारी शिकस्त दी थी। उधर, अगर विरोधी टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट खोकर भारत के सामने 169 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, लेकिन अफसोस भारतीय टीम इस लक्ष्य को भेदने में नाकाम रही।

कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन

उधर, अगर भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के जवाब में सिर्फ 132 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई। भारतीय टीम की तरफ से राहुल ने 55 गेंदों में 74 रन की पारी खेली। उधर, ऋषभ पंत महज मात्र 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा नौ गेंदों में मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हार्दिक पांड्या 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अक्षर पटेल मात्र मात्र दो रन बनाने में सफल रहे। वहीं, दिनेश कार्तिक नात्र 14 रनों का योगदान ही दे पाए। जिसके बाद वे पवेलियन लौट गए। पटेल भी मात्र 10 रनों का योगदान ही दे पाए। उधर, भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें, तो उनका प्रदर्शन भी कुछ खास उत्साहजनक नहीं रहा है, जिसकी वजह से भी भारतीय टीम को हार मुंह देखना पड़ा।

कैसा रहा बल्लेबाजों का प्रदर्शन

इसके साथ ही अगर भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें, तो अर्शदीप 1 विकेट गटकने में सफल रहे। उधर, भुवनेश्वर कोई भी विकेट नहीं ले पाए। हार्दिक भी कोई विकेट नहीं ले पाए। हर्षित पटेल दो विकेट झटकने में सफल रहे। अक्षय पटेल ने तो कोशिश तो पूरी की, लेकिन अफसोस टीम को विकेट के रूप में कोई योगदान नहीं दिला सकें।

दूसरे मैच में रेस्ट पर रहे ये खिलाड़ी

बता दें, दूसरे मैच में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और चुजवेन्द्र चहल को आराम पर भेजा गया था। माना जा रहा है कि इनकी गैर मौजूदगी का टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा है। बहरहाल, जो भी लेकिन दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। अब ऐसी स्थिति में आगामी मैचों में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Exit mobile version