News Room Post

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने फिर की भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी, सिराज और सुंदर को कहे गए अपशब्द

नई दिल्ली। हाल ही में सिडनी मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की। जिसपर काफी बवाल हुआ था। अभी ये मामला शांत भी नहीं हुआ आज एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की गई। अब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और ऑफ स्पिनर वाशिंग्टन सुदंर (Washington Sunder) को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा। आस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने इसका खुलासा किया।

खबरों की मानें तो दर्शकों ने सिराज को ग्रब कहकर बुलाया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अधिकारियों की नजरें मैदान के अलावा स्टैंड में बैठे दर्शकों पर थी। बताया जा रहा है कि जब सिराज और सुंदर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी कुछ दर्शक जोर-जोर से उन्हें गालियां दे रहे थे। ये लगातार दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने भारतीय खिलाड़ियों को अबशब्द कहे हैं।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने केट नाम के दर्शक के हवाले से लिखा है, मेरे पीछे बैठे लोग लगातार सुंदर और सिराज को ग्रब बुला रहे थे। उन्होंने सिराज से कुछ कहना शुरू किया और यह एससीजी की तरह ही कुछ था। एक समय उनमें से एक आदमी चिल्ला रहा था सिराज हमारी तरफ हाथ हिलाओ, सिराज तुम ग्रब हो।

इससे पहले भी सिराज को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था जिसकी शिकायत भारत ने की थी और मैदान पर से छह दर्शकों को बाहर भेजा गया था।

Exit mobile version