News Room Post

IND vs AUS: इंदौर में जारी तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत, भारत को 9 विकेट से हराया 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया (Australia) को भारत के खिलाफ ये जीत 9 विकेट से हासिल हुई है। इस जीत के बाद अब चार मैचों की इस सीरीज के मुकाबले में स्कोर 1-2 का हो गया है। भारत अब चार टेस्ट मैचों (India vs Australia Test Match) की सीरीज में 2 मैच जीतकर आगे है। तो वहीं, आस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीत कर इस आंकड़े को 1-2 का बना दिया है।

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी तीसरे टेस्ट का नतीजा सामने आ गया है। इस सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत मिली है। इंदौर (India vs Australia Indore Test) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

9 विकेट में मिली है जीत 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) को भारत के खिलाफ ये जीत 9 विकेट से हासिल हुई है। इस जीत के बाद अब चार मैचों की इस सीरीज के मुकाबले में स्कोर 1-2 का हो गया है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत की इस सीरीज का तीसरा टेस्ट बुधवार 1 मार्च 2023 से शुरू हुआ था जो कि 5 मार्च तक खेला जाना था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे ही दिन मैच को अपने नाम कर लिया।

कब खेला जाना है सीरीज का चौथा टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया (Australia) बनाम भारत (India) के खिलाफ जारी इस सीरीज के तीन मैच हो जाने के बाद अब चौथे और आखिरी मैच को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट 9 से 13 मार्च के बीच होना है।

कैसा है आस्ट्रेलिया बनाम भारत सीरीज में स्कोर

भारत अब चार टेस्ट मैचों (India vs Australia Test Match) की सीरीज में 2 मैच जीतकर आगे है। तो वहीं, आस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में जीत कर इस आंकड़े को 1-2 का बना दिया है। अब देखना होगा कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगी या फिर इस तीसरे मैच की तरह आखिरी मुकाबला भी उसके हाथ से फिसल जाएगा।

Exit mobile version