News Room Post

VIVO के हटने के बाद IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप की रेस में बाबा रामदेव की पतंजलि, लगाएगी बोली

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में अब एक और कंपनी का नाम सामने आया है। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो के इस साल के लिए टाइटल स्पॉन्सर से हटने के बाद योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पंतजलि भी इस दौड़ में शामिल हो गई है।

कंपनी की ओर से इस बात की पुष्टि भी की गई है। पंतजलि के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने एक बयान में कहा, “हम इस साल आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के बारे में सोच रहे हैं, ताकि पतंजलि को ग्लोबल मार्केट मिल सके।” कंपनी बीसीसीआई को प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रही है।

बाजार के जानकार हालांकि इस बात को मानते हैं कि एक चीनी कंपनी के विकल्प के दौर पर एक राष्ट्रीय ब्रांड के तौर पर पंतजलि का दावा बहुत मजबूत है लेकिन उनका यह भी मानना है कि उसमें एक मल्टीनैशनल ब्रांड के तौर पर स्टार पावर की कमी है।

दौड़ में ये कंपनियां भी

खबरों के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग दिग्गज कंपनी ऐमजॉन, फैंटसी स्पोर्टस कंपनी ड्रीम 11 और टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर और ऑनलाइन लर्निंग कंपनी बायजूज भी इस साल के टाइटल स्पॉन्सरशिप की दौड़ मे हैं।

Exit mobile version