News Room Post

Babar Azam breaks Virat Record: बाबर आजम ने विराट के इस खतरनाक रिकार्ड को तोड़ा, ऐसा करके बने नंबर 1 बल्लेबाज

virat kohli and babr azam

नई दिल्ली। पाकिस्तान की टीम आजकल दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है। इस दौरे में पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम संभाल रहे हैं। एक तरफ जहां विराट कोहली आजकल अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं तो वहीं, दूसरी तरफ बाबर आजम पिछले कुछ समय से अपनी शानदार फॉर्म में हैं। इसी फॉर्म को जारी रखते हुए बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया। पाकिस्तान की टीम अपनी पारी में लडखड़ाती हुई नजर आ रही थी और फिर बाबर आजम ही वो खिलाड़ी थे, जिन्होंने मुश्किल में फंसी पारी को संभाला और मैच में वापसी कराई। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज ने 119 रन बनाए। इस शतक के साथ ही बाबर आजम ने विराट कोहली का एक और रिकार्ड तोड़ दिया है।


श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने के साथ पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़ दिया है। इससे पहले विराट कोहली ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने के लिए 232 पारियां ली थी। लेकिन अब बाबर आजम ने महज 228 पारियों में ही 10 हजार रन बनाकर विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया है।

सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने के मामले में बाबर आजम अब नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली, तीसरे में सुनील गावस्कर मौजूद है।

Exit mobile version