News Room Post

Babar Azam: विराट के बर्थडे पर बाबर आजम ने कर दिया ऐसा काम, पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस जमकर कर रहे तारीफ

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए 5 नवंबर का दिन खास होता है, क्योंकि इसी दिन भारतीय क्रिकेट के सितारे विराट कोहली का जन्मदिन होता है। इस साल विराट कोहली ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया। हर साल की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें अलग-अलग अंदाज में शुभकामनाएं दीं और उनके कई रिकॉर्ड्स का जिक्र किया। हालांकि, इस बार कोहली के जन्मदिन पर उनके नाम से एक खास रिकॉर्ड छिन गया, जिसे पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने तोड़ दिया है।

वनडे रैंकिंग में बाबर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

विराट कोहली के जन्मदिन के मौके पर बाबर आजम ने एक खास उपलब्धि हासिल की। बाबर ने आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 पर रहने का कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले एशियाई बल्लेबाजों में ये रिकॉर्ड विराट के नाम था, जो कुल 1258 दिनों तक नंबर-1 रैंकिंग पर रहे थे। अब बाबर आजम ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए इस पोजिशन पर 1260 दिन पूरे कर लिए हैं। हालांकि, इसमें एक अंतर यह भी है कि कोहली ने ये 1258 दिन लगातार नंबर-1 पोजिशन पर बिताए थे, जबकि बाबर को बीच में कुछ दिनों के लिए अपनी जगह छोड़नी पड़ी थी, जब शुभमन गिल ने उन्हें शीर्ष स्थान से हटाया था।

विश्व रिकॉर्ड में बाबर का दूसरा स्थान

विराट कोहली इस रिकॉर्ड के साथ वनडे रैंकिंग में कुल दिनों के हिसाब से तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब बाबर उन्हें पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स के नाम है, जिन्होंने 1748 दिनों तक शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था। वहीं, तीसरे नंबर पर अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल बेवन हैं, जो 1259 दिनों तक नंबर-1 रैंकिंग पर बने रहे। वर्तमान स्थिति को देखते हुए, बाबर आजम की बादशाहत अभी कुछ और दिनों तक जारी रहने की संभावना है। बाबर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तानी टीम के साथ वनडे सीरीज खेल रहे हैं, जबकि भारतीय टीम को जनवरी 2025 से पहले कोई वनडे मुकाबला नहीं खेलना है। ऐसे में बाबर का रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने रहना लगभग तय है।

 

Exit mobile version