News Room Post

Video: ‘गलतियां हुईं लेकिन…’, भारत से मैच में मिली शिकस्त के बाद बाबर आजम ने दी इमोशनल स्पीच, हार को लेकर कही ये बात

India vs Pakistan..

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए 23 अक्टूबर रविवार का दिन काफी खास रहा। इस दिन हुए मेलबर्न में हुए भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले ने सभी को अपना दीवाना बना दिया। भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan T20 World Cup 2022) का मुकाबला तो हमेशा से ही चर्चा में रहा है। इस बार भी मुकाबले से पहले ही दोनों टीमों में जीत किसकी होगी इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म था। टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन में हुए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम ने जीत लपक ली थी। अब जब भारत जीत चुका है तो लोगों में इसे लेकर जोश देखा जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हार के बाद से ही पाकिस्तानी टीम लोगों ही नहीं बल्कि अपने पूर्व खिलाड़ियों के भी निशाने पर है।

भारत के खिलाफ हुए मैच में हार के बाद से ही पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम सवालों के घेरे में हैं। उनकी कप्तानी में कमियों को लेकर उनपर पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर निशाना साध रहे हैं। अब इस बीच आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अब बाबर आजम का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इमोशनल स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं।

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं बाबर आजम अपनी टीम (पाकिस्तानी क्रिकेट टीम) में जोश भरते हुए उन्हें समझा रहे हैं कि ‘आगे और भी बड़े मौके आएंगे। हमसे गलतियां हुई हैं पर हमें उन गलतियों से सीखने की जरूरत है। हम एक टीम हैं, हमने ये मैच गवा दिया तो क्या हुआ। हम इससे पहले भी जीते हैं। कई मैचों में हमारी टीम जीती है। आगे इससे भी बड़े टूर्नामेंट आएंगे। निराश होने की बात नहीं है। हमें वापस उसी जोश के साथ लौटना है।’ बाबर आजम की इस स्पीच के बाद वहां मौजूद लोग उनके लिए तालियां बजाने लगते हैं।


आपको बता दें, पाकिस्तान टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत निराशाजनक रही है। पहले ही मैच में पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम से 4 विकेट से करारी हार मिली। अब पाकिस्तानी टीम के आगामी 4 मुकाबलों पर नजर डालें तो 27 अक्टूबर को जिंबाब्वे के खिलाफ, 30 अक्टूबर को नीदरलैंड, 3 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 6 नवंबर को बांग्लादेश के साथ पाकिस्तानी टीम मैच के लिए मैदान में नजर आएंगी।

Exit mobile version