News Room Post

PAK vs ENG: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम को आया गुस्सा, पत्रकार पर भड़कते हुए बोले- ‘छोड़ दें…’

PAK vs ENG babr azam

नई दिल्ली। “तो आप कह रहे हैं टेस्ट छोड़ दे?”…ये बात पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने कही है। दरअसल, पाकिस्तान (PAK vs ENG) को अपनी ही जमीन पर इंग्लैंड से हार का मुंह देखना पड़ा है। लगातार दो मैचों में हार के बाद से वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर थे। जब इंग्लैंड से मिली हार को लेकर एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि ‘फैंस का ये कहना है कि उनको अपना फोकस टी20 पे करना चाहिए’ तो बाबर आजम भड़क उठते हैं और ये कह देते हैं कि “तो आप कह रहे हैं टेस्ट छोड़ दे?” इसके आगे भी बाबर काफी कुछ कहते हैं तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…

दरअसल, इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 17 सालों बाद पाकिस्तान टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची थी। जहां पहले इंग्लैंड टीम ने मुल्तान टेस्ट में जीत दर्ज की तो वहीं, बाद में दूसरे टेस्ट मैच भी अपने नाम कर लिया। तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया। इस बीच जब दूसरे टेस्ट में हार के बाद बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे होते हैं तो इस दौरान एक रिपोर्टर उनसे सवाल कर देता है कि ‘फैंस की तरफ से एक सवाल है कि आपको (बाबर) और रिजवान को टी20 पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि जब आप आउट होते हैं तो पूरी टीम भी नीचे हो जाती है’।

रिपोर्टर का ये सवाल सुनते ही बाबर आजम गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं कि “तो आप कह रहे हैं टेस्ट छोड़ दे?”। बाबर आजम को गुस्से में देख रिपोर्टर फिर से सवाल को समझाते हुए कहता है कि फैंस के इस सवाल पर आपका क्या कहना है। तो इसपर बाबर कहते हैं कि “सर, ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हम।” अब रिपोर्टर के सवाल पर बाबर आजम का ये रिएक्शन लोगों को हैरान कर रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि सीरीज में हार मिली है इसी वजह से वो दुखी हैं। तो कुछ ऐसे भी हैं जो कि बाबर आजम का मजाक उड़ा रहे हैं।

Exit mobile version