News Room Post

Babar Azam Resigns: वर्ल्ड कप में भारी फजीहत के बाद पाकिस्तानी टीम में भूचाल, बाबर आजम ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तानी से दिया रिजाइन

Babar Azam Resigns: हालांकि, उनका करार महज 6 महीने का ही था, लेकिन इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अगर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो उनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ।

Babar Azam

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए बाबर आजम ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। बाबर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी पद छोड़ने का ऐलान किया है। बता दें कि बाबर को 2019 में कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद उन्हें 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज विभाग के कोच मोर्ने मोर्केल ने भी इस्तीफा दे दिया था।

हालांकि, उनका करार महज 6 महीने का ही था, लेकिन इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अगर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो उनका कार्यकाल बढ़ाया भी जा सकता है, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हुआ। वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है, जिसकी वजह से कप्तान बाबर आजम को आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा था। बता दें कि आज बाबर आजम की पीसीबी चीफ जका अशरफ से मुलाकात हुई थी। हालांकि, उन्हें पीसीबी की ओर से ऑस्ट्रेलिया में 14 दिसंबर को होने जा रहे बेनॉड-कादिर ट्रॉफी के लिए कप्तान बनाए जाने की पेशकश दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

वहीं, बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर अब सवालों का बाजार गुलजार हो चुका है कि आखिर अब पाकिस्तानी टीम का कप्तान किसे बनाया जाएगा। हालांकि, अभी तक किसी भी नाम को लेकर चर्चा तेज नहीं हो रही है। अब ऐसे में किसे कप्तान बनाया जाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि इस्तीफा देने से पहले बाबर आजम ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है?

बता दें कि सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में बाबर आजम ने कहा कि, ‘ पिछले चार साल के दौरान अपनी कप्तानी में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखें, लेकिन मैंने हमेशा ही क्रिेकेट जगत में पाकिस्तान के सम्मान को बचाए रखने की कोशिश की है। वर्ल्ड कप से पहले बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम वनडे क्रिकेट में नंबर वन टीम बनी थी। बाबर ने इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को दिया था। वहीं, बाबर ने अपने बयान में कहा कि आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ रहा हूं। यकीनन, यह बहुत ही मुश्किल फैसला है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय है। हालांकि, मैं बतौर खिलाड़ी वैश्विक मंच पर पाकिस्तानी टीम की नुमाइंदगी बतौर खिलाड़ी करता रहूंगा। वहीं, मैं नए कप्तान को सपोर्ट करता रहूंगा। उधर, बाबर ने कप्तान बनाए जाने पर पीसीबी का शुक्रिया अदा किया है।

Exit mobile version