News Room Post

Babar Azam ‘हमें एक रोशनी…’, सेमीफाइनल में मैच से अपनी टीम को जीत का मंत्र देते दिखे बाबर आजम, Video में देखिए क्या बोले पाकिस्तानी कप्तान

Babar Azam

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में पाकिस्तान ने आखिरी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया है। 16 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मुकाबलों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को हार नसीब हुई थी। अपने पहले ही 2 मैचों में हार के बाद से ही पाकिस्तान टीम अपने ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर थी लेकिन अब लगता है बाबर आजम की कप्तानी वाली इस टीम ने सेमीफाइनल में जाने की जिद ठान थी। यही वजह है कि 2 मैचों में हार के बाद हुए तीन मुकाबलों पाकिस्तानी टीम को जीत हासिल हुई।

पाकिस्तान के अब तक हुए मुकाबलों में नजर डाले तो बाबर आजम (Babar Azam T20 World Cup 2022) की कप्तानी वाली इस टीम का पहला मुकाबला भारत के साथ, दूसरा मुकाबला जिमबाब्बे, तीसरा मुकाबला नीदरलैंड, चौथा साउथ अफ्रीका और बीते दिन हुआ पांचवा मुकाबला बांग्लादेश के साथ हुआ था। शुरुआती दो मुकाबलों को छोड़ दें तो बाकी तीन मुकाबलों में पाकिस्तानी टीम को जीत मिली है। अब लगातार तीन मैच जीतने के बाद पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच बुधवार (9 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिडनी में खेला जाएगा।

मुकाबले से पहले वायरल हुई स्पीच

9 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले अब पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम की एक स्पीच काफी वायरल हो रही है। बाबर आजम का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पाकिस्तानी कप्तान टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहा है। बाबर आजम को कहते हुए सुना जा सकता है कि हमें एक रोशनी दिखी है जिसका हमें फायदा उठाना है। हमें मैचों में जो जीत मिली उसके लिए मन में उत्साह है लेकिन हमें ये उत्साह नहीं दिखाना बल्कि मैच में शानदार खेल दिखाना है। इसके आगे बाबर आजम ये कहते दिख रहे हैं कि बतौर टीम हम जैसा खेल रहे हैं इसे चलने देते है। जिसके हाथ भी मौका लगे मैच फिनिश करके आए। इससे हमारे अंदर ही कॉन्फिडेंस आएगा। इसके आगे आजम मोहम्मद हारिस की तारीफ करते हुए कहते हैं कि तुमने जिस तरह से इस मुकाबलों में खेल दिखाया है वो काफी शानदार है। ये छोटी-छोटी चीजें ही तुम्हें आगे लेकर जाएगी इसलिए अपना बेस्ट दें।

Exit mobile version