News Room Post

Babar Azam vs Zimbabwe: 7 साल पुराने Tweet को लेकर उड़ रहा बाबर आजम का मजाक, जानिए आखिर क्या है Viral हो रहे ट्वीट में ऐसा

Babar Azam vs Zimbabwe

नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस वक्त काफी चर्चा में है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में बीती 16 तारीख से ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में अब तक कई क्रिकेट टीम मैदान में अपने प्रदर्शन का जलवा दिखा चुकी है। हालांकि टूर्नामेंट में इस वक्त जिस टीम की सबसे ज्यादा बात हो रही है वो है बाबर आजम के कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में उसके हाथ हार लगी है। पाकिस्तानी टीम 23 अक्टूबर को पहली बार इस टूर्नामेंट में मुकाबले के लिए मैदान में उतरी थी। ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था। ऐसे में सभी इसे लेकर काफी एक्साइटेड थे। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी हार दी थी। भारत से हार के बाद पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ होना था। ये मुकाबला 27 अक्टूबर को हुआ जिसमें 1 रन से पाकिस्तान को हार मिली। पहले ही टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में मिली हार के बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम लोगों के निशाने पर थे कि अब अपने एक ट्वीट को लेकर वो लोगों के बीच हंसी का पात्र बन गए हैं।

वायरल हुआ 7 साल पुराना ट्वीट

इस वक्त बाबर आजम अपने ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन को लेकर लोगों के निशाने पर है। दो मैचों में मिली शर्मनाक हार के बाद से ही सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे थे। लोग बाबर आजम का मजाक उड़ाने के लिए किसी चीज को नहीं छोड़ रहे। इस बीच अब ट्रोलर्स ने पाकिस्तानी कप्तान आजम का एक 7 साल पुराना ट्वीट खोज निकाला है जिसमें लिखी गई एक चीज को लेकर अब उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।

क्या है इस 7 साल पुराने ट्वीट में

बाबर आजम अपने जिस सात साल पुराने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं वो 2015 का है। उस वक्त जब जिम्बाब्वे की टीम तीन वनडे और दो टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर थी तो बाबर आजम ने उनके स्वागत में ये ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में आजम ने लिखा था, ‘Welcome zimbaway। बाबर आजम ने अपने इस ट्वीट में जिम्बाब्वे की स्पेलिंग गलत लिखी थी। इंग्लिश में जिम्बाब्वे की स्पेलिंग ‘Zimbabwe’ होती है जबकि बाबर ने ‘zimbaway’ लिखा था।

देखा जाए तो बाबर ने आखिरी के तीन लेटर में ‘bwe’ की जगह ‘way’ लिख दिया था जिसे लेकर ही वो अब ट्रोल हो रहे हैं। लोग उनके इस 7 साल पुराने ट्वीट को एक बार फिर निकाल लाए हैं और उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं। अब चलिए आपको दिखाते हैं ट्विटर पर लोग उनका कैसा मजाक उड़ा रहे हैं…

नीचे देखिए ट्विटर पर आए लोगों के रिएक्शन

सूरज नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘दिल से लगा लिया जिम्बाब्वे ने’।

एक यूजर ने बाबर आजम के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, जिंगा लाला हू हू।

एक यूजर ने तो 27 अक्टूबर को मैच में मिली हार से जोड़ते हुए रिप्लाई किया और लिखा, तूमने जिम्बाब्वे के टीम की स्पेलिंग गलत लिखी थी उसी का उन्होंने बदला लिया है।

नीचे देखिए कुछ मीम्स

Exit mobile version