News Room Post

PAK vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 रन से हारने पर कुछ ऐसा था बाबर आजम का रिएक्शन, देखें Video

pak.

नई दिल्ली। ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 शुरु हो चुका है। इसी महीने की 16 तारीख को टूर्नामेंट का पहला मैच राउंड 1 श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया था। इस टूर्नामेंट में अब तक पाकिस्तान ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है। ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत ही पाकिस्तान के लिए काफी निराशाजनक रही। पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत के साथ हुआ था। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चार विकेट से करारी हार दी। भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में मिली हार के बाद से ही बाबर आजम की टीम अपने ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर थी की अब एक मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान लगभग-लगभग इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है।

दूसरे मुकाबले में 1 रन से हारा पाक

23 अक्टूबर, रविवार को भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी टीम को उम्मीद होगी की उन्हें आगे 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के साथ होने वाले मैच में जीत मिलेगी लेकिन एक बार फिर पाक टीम के हाथ हार ही लगी। बीते दिन हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने बाबर आजम के खिलाड़ियों को 131 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन इस आसान लक्ष्य को भी पाक टीम हासिल नहीं कर पाई। मुकाबले में रोमांचक पल तब देखने को मिला जब पाकिस्तानी टीम (PAK vs ZIM) को जीत के लिए महज तीन रन की जरूरत थी। ब्रैड इवांस की फुल लेंथ गेंद पर शाहीन अफरीदी ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट मारकर दो रनों के लिए दौड़ तो लगाई लेकिन जिम्बाब्वे के फील्डरों ने उनकी इस तमन्ना को पूरा नहीं होने दिया और शाहीन को रन आउट कर दिया। इस मुकाबले में हार होते ही वहां मौजूद कैमरे पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम के चेहरे पर जब गए तो उनका रिएक्शन देखने लायक था

मैच में हार के बाद ऐसा था बाबर आजम का रिएक्शन

मैच का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है शाहीन को रन आउट करते हुए एक तरफ जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों में खुशी से झूम रहे होते हैं। वीडियो में आगे पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम का भी चेहरा दिखाया जाता है जो कि हार के बाद काफी शॉकिंग होता है। बाबर आजम हार के बाद अपने दोनों हाथों को चेहरे पर रखे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है आजम इस हार से काफी हैरान है। उनकी आँखों को देख समझा जा सकता है इस मुकाबले में मिली हार से उन पर क्या असर हुआ है।

सोशल मीडिया पर अब बाबर आजम का ये रिएक्शन वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। कोई वीडियो देखने के बाद बाबर आजम की टीम को घर वापसी की सलाह दे रहा है। तो वहीं, कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो कह रहे हैं कि पाकिस्तानी टीम को खेलना छोड़ देना चाहिए…अब देखना होगा कि 30 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान जीत पाएगा या पहले 2 मुकाबलों की तरह ही एक बार फिर हार का मुंह देखेगा।

Exit mobile version