News Room Post

Asia Cup 2023, IND vs BAN Weather Report: भारत बनाम बांग्लादेश मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, सुपर -4 के आखिरी मैच में बारिश बनेगी फिर विलेन!

India Vs Bang

नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर फोर राउंड के आखिरी मैच में आज भारत और बांग्लादेश का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार मुकाबला 3 बजे से शुरू होगा। बता दें कि एशिया कप के फाइनल में 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। गुरुवार को श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं आज भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले मुकाबले से पहले एक बार फिर से फैंस के लिए निराश कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसे जानकर क्रिकेट प्रेमियों को दिल दुख सकता है। बता दें कि एशिया कप 2023 में श्रीलंका में खेले जा रहे मैचों पर बारिश का लगातार साया मंडराता दिखा है। 

कोलंबो में हर दिन बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई मैच बारिश की वजह से धुल भी गए है। वहीं आज होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश होने की उम्मीद ज्यादा जताई जा रही है। एक्यू वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबो में दोपहर तक 80 प्रतिशत तक बारिश होने के चांस है। जिसकी वजह से मैच कुछ देर के लिए रुक सकता है। शाम 5 बजे बारिश होने की संभावना ज्यादा है। लेकिन बाद में बारिश रुक सकती है। माना जा रहा है कि बारिश होने की वजह से देर रात तक मैच खेला जा सकता है मगर फैंस को पूरे 50 ओवर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। 


कब, कहां और कैसे देखें मैच-

भारत बनाम बांग्लादेश का मुकाबला 15 सितंबर यानि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में 2.30 बजे टॉस होगा। वहीं फैंस इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते है। इसके अलावा मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते है वो भी एकदम मुफ्त में।

Exit mobile version