News Room Post

Asia Cup 2023, IND vs PAK, Weather Report: फैंस के लिए बुरी खबर, भारत-पाक मैच में बारिश बन सकती है फिर विलेन, जानिए कैसा है कोलंबो में मौसम?

India vs Pakistan

नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीम के बीच यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार 3 बजे खेला जाएगा। लेकिन इस महामुकाबले से पहले फैंस के लिए फिर से बुरी खबर है। दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच बारिश फिर से विलेन बन सकती है। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक इस मुकाबले में बारिश होने की बहुत ज्यादा संभावनाएं है। इससे पहले भी ग्रुप स्टेज के मैच में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला नहीं हो पाया था। बारिश के चलते मैच बेनतीजा रहा था और दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया था।

जानिए कैसा है कोलंबो का मौसम?

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, कोलंबो में 80 से 90 फीसदी तक बारिश होने के चांस बने हुए है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने के भी आसार नजर आ रहे है। ऐसें में बारिश के चलते रविवार के छुट्टी वाले दिन फैंस को निराशा देखने को मिल सकती है। हालांकि अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबला होता है तो फिर फैंस को जरूरी कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

जानकारी के लिए बता दें कि बारिश को देखते हुए ACC ने पहले ही भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के लिए एक रिर्जव डे रखा है। यानि अगर आज मुकाबला जहां पर रुकेगा। अगले दिन वहीं से शुरू होगा। लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों ही दिन बारिश हो सकती है। जिसकी वजह से मैच के होने की उम्मीद कम दिखाई दे रहे है।

कब-कहां और कितने बजे देखें ये महामुकाबला-

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा। भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण फैंस टीवी पर स्टार स्पोटर्स पर हिंदी और इंग्लिश भाषा में देख सकते है। इसके अलावा क्रिकेट प्रेमी अपने मोबाइल पर लाइव Streaming डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते है।

Exit mobile version