News Room Post

Deepak Chahar: अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इस स्टार गेंदबाज के पिता को आया ब्रेन स्ट्रोक

नई दिल्ली। भारत के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच खेलने के बाद मेडिकल इमरजेंसी के तहत टीम का साथ छोड़ अपने घर चले गए थे। उसके बाद लगातार फैंस यह जानने की कोशिश कर रहे थे आखिर उन्हें हुआ क्या और अचानक एक मैच खेलकर जाना क्यों पड़ा। खबरों के अनुसार, दीपक चाहर अफ्रीका दौरे पर भी नहीं जा रहे हैं। आपको बताते हैं इसके पीछे कारण क्या है। दरअसल दीपक चाहर के पिता अलीगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, जहां पर उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया। जिसके बाद तुरंत वहां मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।

पिता को ब्रेन स्ट्रोक आने की खबर सुनते ही भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टी 20 सीरीज को बीच में छोड़कर चले गए। बता दें करीब एक साल से इंजरी के चलते चाहर भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच से वापसी की थी। मीडिया से बात करते हुए दीपक चाहर ने बताया की उन्होंने कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं से बात की है और वो साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे जब तक उनके पिता ठीक नहीं हो जाते। आपको बता दें दीपक के पिता लोकेंद्रसिंह एयरफोर्स का हिस्सा रह चुके हैं वो एक्स एयरफोर्स मैन हैं. उन्होंने अपने दोनो बेटों राहुल चाहर और दीपक चाहर को अच्छा क्रिकेटर बनाने के लिए अपनी नौकरी को छोड़ दिया था ऐसे में अब उनके बेटे अपने पिता को ऐसी हालत में छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहते।

दीपक चाहर का परिवार शुरू से लोकेंद्र सिंह को दिल्ली के बेहतर अस्पताल में लाना चाहता था, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण स्थानीय अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत अब पहले से बेहतर बताई जा रही है। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया की लोकेंद्र सिंह को पहले से शुगर और हाई ब्लड प्रेशर था। जिस कारण से उनकी हालत शादी समारोह में बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आनन फानन में सही समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया। वरना यह खतरनाक हो सकता था फिलहाल अब वो खतरे से बाहर है।

दीपक चाहर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट से बात कर ली है जैसे ही उनके पिता ठीक हो जाएंगे वो तब साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो जाएंगे। भारत को अफ्रीका के साथ 10 दिसंबर से 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलना है। मंगलवार को भारतीय टीम का एक बैच साउथ अफ्रीका के लिए रवाना हो गई है। दीपक चाहर को भी टीम के साथ जाना था, लेकिन वो अभी अपने पिता और परिवार के साथ हैं।

Exit mobile version