News Room Post

Singapore Open: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु का कमाल, जापानी खिलाड़ी को हराकर सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंची

pv sindhu

नई दिल्ली। सिंगापुर ओपन 2022 (Singapore Open 2022) से भारतीय बैडमिंटन के प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) अब सिंगापुर ओपन 2022 के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने जापान की सायना कावाकामी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। पीवी सिंधु ने सायना कावाकामी को सेमिफाइनल में 21-15 व 21-7 से हरा दिया और इस जीत के लिए सिंधु ने महज 31 मिनट का वक्त लिया। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी सिंधु और कावाकामी के बीच दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें से दोनों ही मैच में सिंधु जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी।


सेमिफाइनल में सिंधु ने मैच की शुरुआत से जापानी खिलाड़ी कावाकामी से बढ़त बना ली थी। इस मैच में सिंधु पहले गेम में 11-8 से आगे चल रही थी। इसके बाद जापान की खिलाड़ी कावाकामी ने भी अपना दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 3 अंक अर्जित कर लिए और मैच की बराबरी पर पहुंच गई, फिर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। लेकिन स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए मैच में बढ़त बनाई और 21-15 से पहले सेट को जीत ने मे कामयाब हुई। सिंधु ने दूसरे गेम में भी अपनी शानदार लय को जारी रखा और जापानी खिलाड़ी को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया।


दूसरे गेम में कावाकामी एक वक्त 5-0 से आगे चल रही थी। इसके बाद सिंधु के पूरे गेम को पलटते हुए जापानी खिलाड़ी से 9-3 की बढ़त हासिल कर ली। आखिरकार सिंधु इस गेम को 27-7 से जीतने में कामयाब हो गई। जिसकी वजह से अब पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Exit mobile version