News Room Post

कोरोना के खिलाफ एएफसी के ‘ब्रेक द चेन’ अभियान का हिस्सा होंगे बाइचुंग भुटिया

नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया कोरोनावायरस के बारे में लोगों को जागरूक करने करने के लिए एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के जागरूकता ‘ब्रेक द चेन’  अभियान का हिस्सा होंगे।

‘ब्रेक द चेन’ नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबालर भी दिखाई देंगे, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा स्वास्थ्य संबंधित दिशा निर्देशों को साझा किया जाएगा।

एएफसी ने बयान में कहा, ” ब्रेक द चेन नाम के इस अभियान में भुटिया के अलावा एशिया के कुछ बेहतरीन फुटबालर भी दिखाई देंगे इनमें भूटिया के अलावा 2018 एएफसी में चुनी गई साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी वांग शुआंग और 2016 एएफसी चैम्पियंस लीग विजेता ली डोंग जैसे बड़े खिलाड़ी सीरीज के आगामी हिस्सों में संदेश देते नजर आएंगे।”

केवल फुटबालर ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य खिलाड़ी भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को कोरोनावायरस के बारे में जागरूकता ला रहे है।

Exit mobile version