News Room Post

Tokyo Olympics: भारत की झोली में एक और मेडल, पहलवान बजरंग पूनिया ने जीता कास्य पदक

bajrang punia

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। भारत की झोली में एक और मेडल आ गया है। भारत के बजरंग पहलवान ने शनिवार को शानदार सफलता हासिल करते हुए फ्रीस्टाइल कुश्ती के 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है। बजरंग ने इस तरह भारत की झोली में चौथा कांस्य और कुल छठा पदक डाला है। माकुहारी मेसे हॉल-ए मैट बी पर बजरंग का सामना कजाकिस्तान के दौलत नियाबेकोव से था। बजरंग ने शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखते हुए इस मुकाबले को 8-0 से अपने नाम किया और विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के बाद अपने नाम ओलंपिक पदक भी कर लिया है।

इस मुकाबले में बजंरग इस तरह हावी रहे कि उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में दो बार पदक जीत चुके दौलत को एक भी अंक नहीं लेने दिया। बजरंग ने राउंड आफ-8 मुकाबले में किर्गिस्तान के इरनाजार अकामातालीव को हराया था। इसके बाद वह क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा घियासी के खिलाफ विजयी रहे थे लेकिन सेमीफाइनल में वह अजरबैजान के हाजी अलीयेव के हाथों बुरी तरह हार गए थे। अब टोक्यो में भारत के कुल छह पदक हो गए हैं। यह लंदन ओलंपिक के बराबर है जहां भारत ने दो रजत और चार कांस्य जीते थे। भारत के खाते मे अभी भी एक पदक आ सकता है । भाला फेंक में नीरज चोपड़ा से पदक की उम्मीद है।

वहीं बेटे बजरंग पुनिया के कास्य पदक जीतने पर पिता बलवान सिंह की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं खुशी बयान नहीं कर सकता, मेरे बेटे ने मेरा सपना पूरा कर दिया।

Exit mobile version