News Room Post

आज के ही दिन रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने दी थी ऑस्‍ट्रेलिया को शिकस्‍त, इस बल्लेबाज ने तोड़ा था कंगारुओं का गुरूर

Bangladesh

नई दिल्ली। एक जमाने में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से मैच खेलना खुद के लिए हार की कहानी लिखने के बराबर होता था। लेकिन आज ही दिन यानी 7 जुलाई 2005 को बांग्लादेश ने एक रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी कठोर टीम को हराकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। दरअसल इस मैच में बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे शानदार बल्लेबाज मोहम्‍मद अशरफुल का आज ही जन्मदिन भी है। ऐसे में इस मैच की बात किए बिना उनके क्रिकेट जीवन को याद करना मुश्किल है। बता दें कि विश्वविजेता रही ऑस्ट्रेलिया की जीत का रथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा था। ऐसे में 2005 में बांग्लादेश से मिली हार ने साबित किया कि अगर दिन सही हो और आपके अंदर जीतने का जज्बा हो तो आप किसी भी टीम को परास्त कर सकती है। बता दें कि बांग्‍लादेश के धुरंधर बल्‍लेबाज मोहम्‍मद अशरफुल (Mohammad Asharful) का जन्‍म 7 जुलाई 1984 को हुआ था।

उनकी गिनती बांग्‍लादेश के सबसे प्रतिभाशाली बल्‍लेबाजों में शुमार थी। हालांकि बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग में शामिल होने के बाद उन्‍होंने खुद ही अपना करियर खत्‍म कर लिया। इस बल्लेबाज ने अपने जन्मदिन पर अपने देश को 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर तोहफा दिया।

 

बता दें कि 18 जून को नेटवेस्‍ट सीरीज के दौरान बांग्‍लादेश और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गए यह मैच कार्डिफ में खेला गया था। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 249 रन ही बना सकी। टीम की शुरुआत खराब रही और एडम गिलक्रिस्‍ट बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्‍तान रिकी पोंटिंग भी एक रन पर चलते बने. टीम के लिए डेमियन मार्टिन ने 112 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 77 रन की पारी खेली तो माइकल क्‍लार्क ने 84 गेंदों पर चार चौके लगाकर 54 रन बना दिए। मैथ्‍यू हेडेन ने 50 गेंद पर 37, साइमन कैटिच ने 23 गेंद पर नाबाद 36 और माइकल हसी ने 21 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली. जवाब में बांग्‍लादेश ने 49.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. इसमें सबसे अहम योगदान मोहम्‍मद अशरफुल का ही रहा. उन्‍होंने 101 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाए. अशरफुल 48वें ओवर में आउट हुए लेकिन तब तक टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा चुके थे।

Exit mobile version