नई दिल्ली। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अब भारत के दौरे पर है, जहां उसे भारत के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेशी टीम के हौसले बुलंद हैं और टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।
पहला टेस्ट चेन्नई के चेपॉक मैदान पर 19 सितंबर से
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के प्रसिद्ध चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा, जहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खासा मदद मिलती है। बांग्लादेश की टीम रविवार को चेन्नई पहुंची और अब इस चुनौतीपूर्ण दौरे की तैयारी में जुट गई है।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो का बयान
चेन्नई के लिए उड़ान भरने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने ढाका में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “यह सीरीज हमारे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगी। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत के बाद हमारी टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। हर सीरीज हमारे लिए एक अवसर है और हम इस सीरीज में भी दोनों टेस्ट जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे। भारतीय टीम रैंकिंग में हमसे काफी आगे है, लेकिन हमारा लक्ष्य पांच दिनों तक लगातार अच्छा खेलना होगा।”
भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। भारत ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत और 2 में हार दर्ज की है। उनका पीसीटी 68.52 है। वहीं, बांग्लादेश की टीम चौथे स्थान पर है, जिसने 6 मुकाबलों में 3 जीत और 3 हार के साथ पीसीटी 45.83 हासिल किया है। ऐसे में इस सीरीज का परिणाम दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से बेहद अहम साबित हो सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत का दबदबा
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिनमें से 11 में भारत ने जीत हासिल की है, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम अब तक भारत के खिलाफ कोई टेस्ट मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई है।
Bangladesh Team arrive in Chennai for the first Test of their ICC WTC series against India.#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #INDvsBAN pic.twitter.com/wBwapu3jep
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 15, 2024
बांग्लादेश का टेस्ट स्क्वाड
बांग्लादेश ने इस सीरीज के लिए मजबूत टीम का चयन किया है। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के नेतृत्व में टीम में शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, तस्कीन अहमद और लिटन दास जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।
बांग्लादेश का स्क्वाड
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शादमान इस्लाम, शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, लिटन दास, हसन महमूद, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, नाहिद राणा, खालिद अहमद।