नई दिल्ली। आज कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में एशिया कप 2023 का सुपर फोर का आखिरी मुकाबला क्रिकेट के दो पड़ोसियों भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मुकाबले में आखिरी क्षण तक सब कुछ बेहद रोमांचक रहा लेकिन आखिरकार बांग्लादेश ने भारत को 7 रन से करारी शिकस्त दे दी। हालांकि इस मैच से भारत के फाइनल मुकाबले पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि भारत पहले ही श्रीलंका के साथ एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुका है। 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा।
गिल और राहुल ने संभाला मोर्चा
शुभमन गिल और केएल राहुल ने शुरुआती 2 झटकों के बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे मोर्चा संभाल लिया है। गिल 44 रन बनाकर जबकि राहुल 18 रन पर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 73 रन पर 2 विकेट है।
बांग्लादेश ने भारत को दिया 266 रन का लक्ष्य
शुरुआत से ही बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई लेकिन टॉप ऑर्डर की फेल होने के बाद कुछ हाले बल्लेबाजों और मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाल सबसे ज्यादा कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम के लिए योगदान दिया। शाकिब अल हसन ने 85 गेंद पर 80 रन बनाए जबकि तौहीद हृदय ने 81 गेंदों पर 54 रन बनाए। भारतीय टीम के आगे 266 रन का लक्ष्य है।
बांग्लादेश की हालत हुई खराब, लगा 6वां झटका
बांग्लादेश की टीम की हालत इस समय खराब नजर आ रही है। भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरीके से बांग्लादेशी बल्लेबाज पस्त हो गए। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 167 रन पर 6 विकेट है। जबकि 36 वां ओवर प्रगति पर है।
81 रन पर बांग्लादेश ने खोए 4 विकेट
बांग्लादेश की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से फेल नजर आ रही है। बांग्लादेश की 81 रन पर चार विकेट गंवा चुकी है। जबकि अभी 21 ओवरों का खेल खत्म हुआ है।
बांग्लादेश ने 29 रन पर खोए तीन विकेट
भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से बिखर चुका है। इस समय बांग्लादेश का स्कोर 30 रन पर 3 विकेट है। जबकि तंजीद हसन, लिटन दास और अनामुल हक पवेलियन लौट चुके हैं। भारतीय टीम के लिए साधु ठाकुर ने दो विकेट चटकाए हैं जबकि मोहम्मद शमी ने लिटन दास को पवेलियन भेजा।
शुरुआती विकेट ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया
भारत के लिए मैच की शुरुआत जोरदार तरीके से हुई और तीसरे ओवर में भारत ने बांग्लादेशी टीम को जोरदार झटका दिया। मोहम्मद शमी ने लिटन दास को शानदार क्लीन बोल्ड आउट किया, जो स्कोरबोर्ड पर छाप छोड़ने में नाकाम रहे। दास के बिना खाता खोले पवेलियन लौटने से बांग्लादेशी टीम पर दबाव साफ दिख रहा था। लेकिन महमूदुल्लाह रियाद और अनामुल हक जैसे अनुभवी खिलाड़ी अभी मैदान पर टिके हुए हैं।
तिलक वर्मा का हुआ डेब्यू
All set for his ODI debut! 👌👌
Congratulations to Tilak Varma as he receives his #TeamIndia ODI cap from captain Rohit Sharma 👏 👏#AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/kTwSEevAtn
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
आक्रामक मोहम्मद शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने अथक सटीकता के साथ अपनी क्लास का प्रदर्शन किया है। इसके अलावा रवींद्र जड़ेजा की अनुशासित स्पिन ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर भारी दबाव डाला है।