नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर मेन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 क्रिकेट खिलाड़ियों का नाम है जिनको चार अलग-अलग कैटेगरी ए प्लस, ए, बी और सी में बांटा गया है। वन डे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उम्मीद के अनुरूप ए प्लस कैटेगरी में शामिल किया गया है। वहीं श्रेयस अय्यर और ईशान किशन दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है। इन दोनों को पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया था। यह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 तक के लिए है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨<br><br>BCCI announces annual player retainership 2024-25 – Team India (Senior Men)<a href=”https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#TeamIndia</a><br><br>Details 🔽<a href=”https://t.co/lMjl2Ici3P”>https://t.co/lMjl2Ici3P</a> <a href=”https://t.co/CsJHaLSeho”>pic.twitter.com/CsJHaLSeho</a></p>— BCCI (@BCCI) <a href=”https://twitter.com/BCCI/status/1914195313658572826?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 21, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
ए प्लस कैटेगरी में कुल 4 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा को हाईएस्ट कैटेगरी में रखा गया है। इन सभी खिलाड़ियों में प्रत्येक को 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं ए कैटेगरी में मोहम्मद सिराज, के एल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत को बीसीसीआई ने जगह दी है। इन सभी 6 खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रुपए सालाना की धनराशि मिलेगी। इसी तरह बीसीसीआई ने बी ग्रेड में पांच खिलाड़ियों को रखा है जिनमें सूर्य कुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर शामिल हैं। इन पांचों खिलाड़ियों को बीसीसीआई 3-3 करोड़ रुपए देगा।
सबसे निचले सी ग्रेड में सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ी हैं जिनमें से हर एक को 1-1 करोड़ रुपए मिलेंगे। रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सी ग्रेड कैटेगरी में शामिल किया है।