News Room Post

BCCI Announced Under-19 Team Squad For England Tour : बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 टीम स्क्वाड का किया ऐलान, जानिए किन खिलाड़ियों को मिली जगह?

BCCI Announced Under-19 Team Squad For England Tour : भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले 24 जून को 50 ओवर का वार्मअप मैच होगा। इसके बाद पांच वन डे मैच और दो चार दिवसीय मैच भी खेले जाएंगे। आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार खबरों में छाए 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। साथ ही बीसीसीआई ने मैचों का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ी आयुष महात्रे को अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं आईपीएल के मौजूदा सीजन में लगातार खबरों में छाए 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को भी अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच 24 जून को पहला मैच होगा जबकि 23 जुलाई को आखिरी मैच खेला जाएगा।

घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी अच्छे प्रदर्शन के लिए आयुष महात्रे को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है। वहीं आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में धमाकेदार शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी इनाम मिला है। भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे पहले 24 जून को 50 ओवर का वार्मअप मैच होगा। इसके बाद पांच वन डे मैच और दो चार दिवसीय मैच भी खेले जाएंगे।

भारत की अंडर-19 टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

इन पांच खिलाड़ी को रिजर्व में रखा गया

नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।

भारत-इंग्लैंड अंडर-19 टीमों का मैच शेड्यूल

– 24 जून को लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में 50 ओवर का वॉर्म अप मैच

– 27 जून को होव में पहला वनडे मैच

– 30 जून को नॉर्थम्प्टन में दूसरा वनडे मैच

– 2 जुलाई को नॉर्थम्प्टन में तीसरा वनडे मैच

– 5 जुलाई को वॉर्सेस्टर में चौथा वनडे मैच

– 7 जुलाई को वॉर्सेस्टर में पांचवां वनडे मैच

– 12 से 15 जुलाई तक बेकेनहैम में पहला चार दिवसीय मैच

– 20 से 23 जुलाई तक चेम्सफोर्ड में दूसरा चार दिवसीय मैच

Exit mobile version