News Room Post

WPL 2023 : BCCI ने WPL के पहले मैच का समय किया चेंज, देखिए गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस बीच मैच अब कितने बजे खेला जाएगा

नई दिल्ली। भारत में पहली बार विमेंस प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। WPL 2023 का आज पहला मुकाबला बेथ मूनी की गुजरात जाएंट्स और हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस विमेंस की बीच खेला जाना है। मैच शुरू होने से कुछ घंटे पहले बीसीसीआई ने इस मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव किया है। पहले यह मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होना था और इस मैच का टॉस 7 बजे होना था। मगर नए टाइमिंग के अनुसार यह मैच 8 बजे होगा जबकि इस मैच का टॉस 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि टाइमिंग में बदलाव क्यों किया जा रहा है। मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि ओपनिंग सेरेमनी के चलते यह बदलाव लाए गए हैं।

आपको बता दें कि विमेंस प्रीमियर लीग के इस पहले एडिशन में पांच टीमें नजर आएंगी। इन पांच टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स शामिल हैं। इन पांच टीमों के बीच ही मुकाबला देखा जाएगा।

विमेंस प्रीमियर लीग में 5 टीमें अपने खेल का दम दिखाएंगी। राउंड रॉबिन मैचों के तहत यहां हर एक टीम को बाकी चारों टीमों से दो-दो मैच खेलने होंगे। इसके बाद जो भी टीम टॉप पर काबिज रहेगी वो सीधे ही फाइनल में एंट्री कर लेगी। वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर पर जो टीमें होंगी उनके बीच एलिमिनेटर मैच होगा जिसका विजेता पहले से फाइनल में पहुंची टीम के साथ मैच खेलेगा। लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होना है। इस तरह से देखा जाए तो 23 दिन में कुल 22 मुकाबले हमें देखने को मिलेंगे।

Exit mobile version